बॉलीवुड

Oops! सेल्फी के चलते भीड़ में फंसी Tamannaah Bhatia, वीडियो देख भड़के लोगों ने कहा-'सिक्योरिटी कहां है...'

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) अक्सर अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई रहती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर तमन्ना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस को चिंता हो रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सेल्फी लेने के चक्कर में एक्ट्रेस भीड़ में फंस गई है।

FollowGoogleNewsIcon

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने कम समय में ही बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी अपनी पहचान बना ली है। एक्ट्रेस की तस्वीरें देखना फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। हाल ही में सोशल मीडिया पर तमन्ना भाटिया का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस को चिंता हो रही है साथ ही लोगों के व्यवहार पर गुस्सा आ रहा है।

Tamannaah Bhatia

हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड नाइट में शामिल होने पहुंची थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। एक्ट्रेस ने इस इवेंट में हिट ट्रैक आज की रात, चिकनी चमेली और जैसे बॉलीवुड गानों पर परफॉर्म किया और दर्शकों का दिल जीत लिया। वही अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें तमन्ना को इवेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया और फोटो खिंचवाने के लिए फैंस ने उन्हें घेर लिया। वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि वो उनकंफर्टबले फील कर रही हैं। फैंस ने उन्हें सेल्फी लेने के कारण भीड़ में घेर लिया था।

लोगों को आया गुस्सा

इस दौरान तमन्ना भाटिया ने गोल्डन एम्बेलिश्ड ब्रालेट और ग्रीन स्कर्ट कैरी किया था, जिसमें वो किसी परी से कम नहीं लग रही थी। इस वीडियो को देखने के बाद एक ने कहा-"उनकी सिक्योरिटी कहां है?" दूसरे ने लिखा, "वो उनकंफर्टबले हो रही है भाई, समझे नहीं तुमलोग।" तीसरे ने लिखा-"वो कितना उनकंफर्टबले महसूस कर रही है।"

End Of Feed