बॉलीवुड

Exclusive: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तनुज वीरवानी ने की भारतीय सेना की तारीफ, इस बात लेकर लगाई पाकिस्तानी स्टार्स की क्लास

Tanuj Virwani on Operation Sindoor: बॉलीवुड एक्टर तनुज वीरवानी (Tanuj Virwani) ने हाल ही में जून को दिए इंटरव्यू के दौरान ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर भारतीय सेना की जमकर तारीफ की और कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स पर निशाना साधा। इंटरव्यू में दिया गया तनुज वीरवानी का बयान खूब वायरल हो रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Tanuj Virwani on Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर हर तरफ काफी चर्चा हो रही है। ऑपरेशन सिंदूर पर आम आदमी, नेता और स्टार्स सब कोई रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के जाने-माने स्टार तनुज वीरवानी (Tanuj Virwani) ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपना बयान दिया है। तनुज वीरवानी का ये बयान आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। बी-टाउन में तनुज वीरवानी के इस बयान को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं। तो चलिए जानते हैं तनुज वीरीवानी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अभी हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में क्या बोला है।

tanuj virwani operation sindoor india

तनुज वीरवानी की सेना की तारीफ

एक्टर तनुज वीरवानी अपने एक बयान को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। जूम (Zoom) को अभी ही में दिए इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपकी राय रखी है। तनुज वीरवानी ने कहा कि 'ये ऑपरेशन बहुत जरूरी था और देश को ठीक करने के लिए सही वक्त पर हुआ। बार-बार हमारे पड़ोसी देश से हमले करवाए गए, लेकिन इस बार हमारा जवाब एक साफ संदेश देता है - हमारी खामोशी को कमजोरी न समझें। अब हम चुप नहीं रहेंगे। बहुत हो चुका। मैं उम्मीद करता हूँ कि वो सुधर जाएंगे और भविष्य में आतंकी संगठनों को बढ़ावा देना बंद करेंगे। वरना हम फिर से हजार सूरजों की तरह उन पर बरस पड़ेंगे।'

पाकिस्तानी स्टार्स की लगाई क्लास

इसके आगे तनुज वीरवानी ने पाकिस्तानी स्टार्स के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए रिएक्शन पर बयान दिया। तनुज वीरवानी ने कहा कि 'ये लोग हम पर उंगली उठाने से पहले खुद को आईने में देखें। हमने कभी उनके देश में आतंकी भेजे या पहले हमला किया? लेकिन अगर कोई बार-बार हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, तो हम अपने देश की रक्षा करेंगे और दोषियों को सजा देंगे।' आपको बता दें कि फवाद खान (Fawad Khan), माहिरा खान (Mahira Khan) और हानिया आमिर (Hania Aamir) जैसे पाकिस्तानी स्टार्स ने ऑपरेशन सिंदूर की निंदा की है।

End Of Feed