Veer Pahariya संग रिलेशनशिप पर Tara Sutaria ने लगाई मुहर! रोमांटिक फोटो देख फैंस बोले- अब शादी कर लो...

फोटो क्रेडिट- तारा सुतारिया इंस्टाग्राम
Tara Sutaria Shares Romantic Photo With Veer Pahariya: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपनी फिल्मों और अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन फिल्मी करियर से इतर तारा सुतारिया बीते कुछ वक्त से अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में हैं। तारा सुतारिया को लेकर अटकलें लगती हैं कि वह और वीर पहाड़िया एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और वीर पहारिया (Veer Pahariya) को साथ में स्पॉट तो किया ही गया था, इसके अलावा एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में भी अपने रिलेशनशिप का हिंट दिया था। हालांकि उन्होंने कभी भी खुलकर वीर पहारिया का नाम जाहिर नहीं किया। लेकिन अब लग रहा है कि तारा सुतारिया तस्वीरों के जरिए वीर पहाड़िया संग रिलेशनशिप की खबरों पर मुहर लगाना चाह रही हैं।
यह भी पढ़ें: लेट नाइट डिनर डेट पर निकले वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया, हाथों में हाथ डाल ली कैफे में एंट्री
दरअसल, तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने गणपति महोत्सव से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लगीं। लेकिन इनमें शामिल एक फोटो को देख फैंस भी हैरान रह गए, जिसमें तारा सुतारिया बेहद रोमांटिक अंदाज में वीर पहाड़िया के साथ नजर आईं। फोटो में जहां वीर पहारिया ने तारा सुतारिया की कमर पर हाथ रखा था तो वहीं एक्ट्रेस का हाथ वीर के कंधे पर नजर आया। तारा सुतारिया ने वीर संग इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, "भक्ति, विश्वास और जश्न। गणपति बप्पा मौरेया।"
तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और वीर पहारिया (Veer Pahariya) की इन फोटोज पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "पांचवी तस्वीर ही सबकुछ है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "आप लोग प्लीज जितनी जल्दी हो सके शादी कर लो।" बता दें कि दोनों से जुड़े सूत्रों ने जूम संग इंटरव्यू में कहा था, "वो छुपाने की बहुत ज्यादा कोशिश नहीं कर रहे और न ही दिखा रहे हैं। उनकी केमिस्ट्री कमाल की है। वो हंसते हुए खुद को रोक नहीं पा रहे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

The Bengal Files Box Office Collection Day 3: कमाल नहीं दिखा पाई 'द बंगाल फाइल्स', तीसरे दिन की इतनी कमाई

'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को बताया 'गुंडा', खान फैमिली के लिए कही ये बात

Filmfare Glamour & Style Awards 2025 Winner List: एक बार फिर दिखा रेखा का जलवा, अनन्या पांडे बनी 'यूथ आइकन'

Bigg Boss 19: बसीर अली की सूझबूझ ने बचाई कंटेस्टेंट्स की जान, टला बड़ा हादसा

Param Sundari Box Office: 50 करोड़ी बन गई सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म, कमाई देख खुश हुए मेकर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited