बॉलीवुड

31 साल छोटी रश्मिका संग रोमांस करने पर सलमान के ऊपर भड़की ये फेमस सिंगर, कहा-' ये कैसा कचरा जवाब...'

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में बने हुऐ हैं। एक्टर की ये फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में भाईजान खुद से 31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। अब एक फेमस सिंगर ने सलमान पर भड़ास निकाली है।

FollowGoogleNewsIcon

सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर बिजी चल रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। कुछ लोग ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं तो कुछ लोग एक्टर-एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। हाल ही में सलमान खान ने अपने और रश्मिका मंदाना के 31 साल के गैप को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। अब एक फेमस ने सलमान खान के ऊपर अपना गुस्सा निकाला है। आइए जानते हैं कि सिंगर ने क्या कहा है।

salman khan

सलमान खान ने दिया था ये बयान

सलमान खान ने खुद से 31 साल छोटी हसीना संग रोमांस करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। भाईजान ने कहा-"31 साल का अंतर है हीरोइन और मुझ में। जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं है, हीरोइन के पिता को प्रॉब्लम नहीं है, तुमको क्या प्रॉब्लम है? कल जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे, तो उनके साथ भी काम करेंगे। पति की इजाजत तो मिल ही जाएगी ना?”

सिंगर ने निकाली भड़ास

सलमान खान के इस बयान के वायरल होने के बाद फेमस सिंगर सोना मोहपात्रा ने एक्टर पर अपनी भड़ास निकाली है। बता दें सोना ने पोस्ट करते हुए कहा- 'हीरोइन और हीरोइन के बाप को कोई दिक्कत नहीं है। जब उनकी शादी हो जाएगी... 31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ लीड रोल प्ले करने पर ये कैसा कचरा जवाब है भई। भाई की टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी और पैट्रिअरच्य को ये एहसास नहीं है कि भारत अब बदल चुका है।

End Of Feed