बॉलीवुड

EXCLUSIVE: अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' की सफलता पर Varun Badola ने किया रिएक्ट, बोले 'कंटेंट स्टार पावर पर...'

Varun Badola on Saiyaara's Success: 18 जुलाई को अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। इस मूवी की सफलता पर अब जूम से बात करते हुए वरुण बडोला ने अपना रिएक्शन दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Varun Badola on Saiyaara's success: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) 18 जुलाई को रिलीज हुई। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तो धूम मचाई, उसके साथ-साथ यह दर्शकों के दिलों पर छा गई। महज 45 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स तोड़ चुकी फिल्म 'सैयारा' को लेकर अब वरुण बडोला (Varun Badola) ने जूम से बात करते हुए इसकी सक्सेस पर अपना रिएक्शन दिया है। जूम से बात करते जब वरुण बडोला से पूछा गया कि क्या फिल्म का कंटेंट स्टार पावर पर भारी पड़ा है।

Varun Badola on Saiyaara Success

'सैयारा' फिल्म की सक्सेस से कईयों का मानना है कि कंटेंट एक बार फिर स्टार पावर पर भारी पड़ा है। इस बहस पर अब वरुण बडोला ने रिएक्शन देते हुए कहा, 'अगर मैं कहूं तो कुल मिलाकर हमारी फिल्ममेकिंग बिजनेस से आगे नहीं बढ़ी है। अक्सर यही सोचा जता है कि हम 10 रुपये लगा रहे हैं तो दो आइटम नंबर डाल देते हैं, ये डालते हैं, फिर देखते हैं कि हम 100 करोड़ पार कर पाते हैं या नहीं। एक अच्छे सिनेमा को बनाने के लिए जदो-जेहाद है, वो होती ही नहीं है हमारे यहां पर।'

वरुण बडोला ने आगे कहा, 'अगर कोई फिल्म नए स्टार्स के साथ इतनी तगड़ी कमाई करती है तो स्टार्स की जरुरत नहीं है...नहीं! स्टार्स की जरुरत रहेगी क्योंकि आपको फिल्म में एक पर्सनालिटी की जरुरत होती है। इस उम्र में आप अहान की जगह किसी बड़े स्टार को नहीं रख सकते क्योंकि अचानक स्टार फिल्म से भी बड़ा हो जाएगा। आप अहान को एक स्टार से इसलिए रिप्लेस नहीं कर सकते क्योंकि एक स्टार का औरा केवल पैसे कमाने के लिए होता है।'

End Of Feed