वीर पहाड़िया के साथ रोमांटिक वेकेशन पर निकलीं तारा सुतारिया, रुमर्ड बॉयफ्रेंड संग हुईं एयरपोर्ट पर स्पॉट

Image Source: Zoom Varinder
Veer Pahariya & Tara Sutaria Spotted: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की लव लाइफ इन दिनों अखबारों के फ्रंट पेज बन गई है। रुमर्स हैं कि तारा एक्टर वीर पहाड़िया को डेट कर रही है। वीर हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' में नजर आए थे, साथ ही आपण बॉलीवुड डेब्यू भी किया। कुछ देर पहले ही रुमर्ड कपल तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया। दोनों को साथ में देख पेप्स ने उन्हे कैमरे में कैद करने का मौका नहीं छोड़ा।
वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) दोनों फ्लाइट पकड़ने के लिए एक ही गाड़ी में मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान वीर तारा के कंधे पर हाथ रखते हुए चले। दोनों के बीच रोमांटिक टेंशन देखने को मिल रही है। तारा ने व्हाइट कलर की स्कर्ट और कोट पहना हुआ है। वहीं वीर कैजुअल आउटफिट में नजर आए। कैमरे के आगे कपल ने पोज भी दिए। वीर को वीडियो में तारा का ख्याल रखते हुए देखा जा सकता है। खबर है कि दोनों रोमांटिक वेकेशन के लिए बाहर जा रहे हैं। इससे पहले ये कपल इटली में वेकेशन मना रहा था।
कपल वीर और तारा ने रिश्ते को तब कन्फर्म किया जब एक पोस्ट में दोनों ने एक दूजे को 'Mine' कहकर बुलाया। वीर और तारा की पहली मुलाकात एक ईवेंट में हुई जिसमें दोनों ने एक साथ रैंप वॉक किया था। दोनों की पिछली लव लाइफ के बारे में बताए तो वीर पहले सारा अली खान संग रिलेशन में रह चुके हैं। दूसरी तरफ तारा सुतारिया आदर जैन की गर्लफ्रेंड थी जिनकी हाल ही में शादी हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited