बॉलीवुड

वीर पहाड़िया के साथ रोमांटिक वेकेशन पर निकलीं तारा सुतारिया, रुमर्ड बॉयफ्रेंड संग हुईं एयरपोर्ट पर स्पॉट

Veer Pahariya Tara Sutaria Spotted: बॉलीवुड के रुमर्ड कपल तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को एक साथ पेप्स ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। दोनों बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में एयरपोर्ट के अंदर जाते दिखे। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए तारा और वीर की एयरपोर्ट वाली वीडियो।

FollowGoogleNewsIcon

Veer Pahariya & Tara Sutaria Spotted: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की लव लाइफ इन दिनों अखबारों के फ्रंट पेज बन गई है। रुमर्स हैं कि तारा एक्टर वीर पहाड़िया को डेट कर रही है। वीर हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' में नजर आए थे, साथ ही आपण बॉलीवुड डेब्यू भी किया। कुछ देर पहले ही रुमर्ड कपल तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया। दोनों को साथ में देख पेप्स ने उन्हे कैमरे में कैद करने का मौका नहीं छोड़ा।

Image Source: Zoom Varinder

वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) दोनों फ्लाइट पकड़ने के लिए एक ही गाड़ी में मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान वीर तारा के कंधे पर हाथ रखते हुए चले। दोनों के बीच रोमांटिक टेंशन देखने को मिल रही है। तारा ने व्हाइट कलर की स्कर्ट और कोट पहना हुआ है। वहीं वीर कैजुअल आउटफिट में नजर आए। कैमरे के आगे कपल ने पोज भी दिए। वीर को वीडियो में तारा का ख्याल रखते हुए देखा जा सकता है। खबर है कि दोनों रोमांटिक वेकेशन के लिए बाहर जा रहे हैं। इससे पहले ये कपल इटली में वेकेशन मना रहा था।

कपल वीर और तारा ने रिश्ते को तब कन्फर्म किया जब एक पोस्ट में दोनों ने एक दूजे को 'Mine' कहकर बुलाया। वीर और तारा की पहली मुलाकात एक ईवेंट में हुई जिसमें दोनों ने एक साथ रैंप वॉक किया था। दोनों की पिछली लव लाइफ के बारे में बताए तो वीर पहले सारा अली खान संग रिलेशन में रह चुके हैं। दूसरी तरफ तारा सुतारिया आदर जैन की गर्लफ्रेंड थी जिनकी हाल ही में शादी हुई।

End Of Feed