बॉलीवुड

Katrina Kaif से खौफ नहीं खाते Vicky Kaushal, मना करने के बाद भी वीडियो में करते दिखे ऐसा काम

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। विक्की ने हाल ही में खुलासा किया कि कैटरीना किस चीज को करने से मना करती हैं। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) के प्रमोशन में बिजी है। इस फिल्म में विक्की के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में हैं। ये एक कॉमेडी सस्पेंस फिल्म है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। ये फिल्म डिज्नी हॉट स्टार पर 16 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म का नया गाना 'क्या बात है' (Kya Baat Hai) हाल ही में रिलीज हुआ है। गाने में कियारा और विक्की के किलर मूव्स दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पर शेयर किया है।

vicky kaushal and katrina kaif (credit pic: instagram)

वीडियो में एक्टर क्या बात है पर किलर मूव्स दिखाते हुए नजर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में अपनी पत्नी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को भी मेंशन किया है। वीडियो में एक्टर चेयर से बिना उठे हुए स्टेप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए विक्की ने लिखा, मेरी पत्नी ने इस तरह से वीडियो डालने के लिए साफ तौर पर मना किया है। लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता हूं। एक दिन वो कहेगी - क्या बात है।

विक्की कौशल ने शेयर किया वीडियो

फैंस को विक्की कौशल का किलर डांस मूव्स काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, आपकी पत्नी गलत है, हमें ये वीडियो काफी पसंद आया है। इस मामले में पत्नी की बात नहीं सुननी चाहिए। मुझे तो लगता है की कैटरीना मैम को भी ज्वाइन करना चाहिए। कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, क्या बात है।

End Of Feed