बॉलीवुड

Vicky Kaushal नंगे पैर बप्पा के दर्शन करने पहुंचे लालबागचा, एक्टर की सादगी ने जीता फैंस का दिल

विक्की कौशल हाल ही में बप्पा के दर्शन करने के लिए लालबागचा पहुंचे है। एक्टर कैजुअल आउटफिट में नजर आए। एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म छावा के रिलीज से पहले बप्पा का आशीर्वाद लिया है। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्टर के वायरल वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

मुंबई में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक बप्पा की पूजा अर्चना करते हैं। सेलेब्स लगातार भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए लालबागचा राजा पहुंच रहे हैं। इस लिस्ट में अब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का नाम भी जुड़ गया है। विक्की नंगे पैर बप्पा के दर्शन करने लाल बागचा पहुंचे। एक्टर इस दौरान कैजुअल आउटफिट में नजर आए। विक्की अपनी फिल्म छावा के रिलीज से पहले बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे। ये भी पढ़ें-Malaika Arora Father's Funeral: मलाइका के पिता के अंतिम दर्शन के लिए नहीं पहुंचे Salman Khan, जानें वजह

Vicky Kaushal Lalbaughcha Raja (credit Pic: Instagram)

विक्की आम भक्तों की तरह बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। एक्टर ने अपने फैंस के साथ सेल्फी ली और फोटोग्राफर्स खिंचवाई। एक्टर के स्वीट जेश्चर ने लोगों का दिल जीत लिया। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विक्की नंगे पैर दर्शन करने लाल बागचा पहुंचे

विक्की के अलावा ईशा देओल भी लाल बागचा पहुंची थीं। दोनों ने पंडाल में एक-दूसरे से मुलाकात की थी। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, सनी लियोनी समेत कई सितारे लाल बगचा बप्पा के दर्शन करने जा चुके हैं। विक्की की छावा जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक्टर छत्रपति शिवाजी के कैरेक्टर में नजर आएंगे। विक्की और रश्मिका को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दोनों साथ में पहली बार काम कर रहे हैं।

End Of Feed