बॉलीवुड

Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: नहीं टलेगी कार्तिक आर्यन की फिल्म की रिलीज डेट, भूषण कुमार ने खुलेआम किया जंग का ऐलान

Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की अपकमिंग मूवी सिंघम अगेन (Singham Again) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की टक्कर टलती हुई नहीं दिख रही है। भूल भुलैया 3 के निर्माता भूषण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि वो कार्तिक आर्यन की फिल्म को 1 नवंबर के दिन ही रिलीज करेंगे।
Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3

Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3

Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: कोरोना काल खत्म होने के बाद से ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए दर्शकों का बहुत कम प्यार मिला है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने कई सारी फिल्म रिलीज की हैं लेकिन दर्शकों ने चुनिंदा मूवीज पर ही प्यार की बारिश की है। सलमान खान जैसे स्टार की टाइगर 3 भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी है, जिस कारण सभी चिंतित हैं। साल 2024 के अंत में दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होनी हैं, जिनकी टक्कर की वजह से ट्रेड एनालिस्ट परेशान नजर आ रहे हैं। रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, जिस कारण माना जा रहा है कि इन्हें एक साथ रिलीज करना इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं रहेगा।

कई लोगों का मानना है कि रोहित शेट्टी और भूषण कुमार में से कोई एक निर्माता अपनी फिल्म की रिलीज डेट में जरूर बदलाव करेगा लेकिन ऐसा लग रहा है कि इन दोनों में से कोई भी अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है। विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर भूषण कुमार ने मीडिया से बात की और बताया कि वो अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 को तय तारीख पर ही रिलीज करेंगे। भूषण कुमार के इस ऐलान के बाद भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच टक्कर होना पक्का माना जा रहा है।

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों ही मल्टीस्टारर मूवीज हैं, जिनमें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई सारे कलाकार दिखाई देंगे। इन दोनों सीरीजेज में एक समानता और भी है कि इनकी फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बम्पर सफल रही हैं। जहां सिंघम अजय देवगन के करियर की सबसे सफल फिल्म फ्रेंचाइजी है, वहीं भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन के करियर की बिगेस्ट हिट है। वैसे 1 नवम्बर को होने वाले इस क्लैश में किस अभिनेता के साथ हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited