बॉलीवुड

Vicky Kaushal की 'महावातर' के लिए लंबा होगा फैन्स का इंतजार !! तय समय पर नहीं होगी रिलीज

Vicky Kaushal’s Mahavatar Will Delay: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'महावातर' को घोषणा कर मेकर्स ने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया था। अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक विक्की कौशल की यह फिल्म 'महावातर' (Mahavatar) अपने तय समय पर रिलीज नहीं होगी।

FollowGoogleNewsIcon

Vicky Kaushal’s Mahavatar Will Delay: बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'लव एंड वॉर' (Love and War) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस मूवी विक्की कौशल के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अहम भूमिका में दिखाई देंगी। 'लव एंड वॉर' के अलावा विक्की कौशल के पास एक पौराणिक महाकाव्य "महावतार" भी है। विक्की कौशल की यह मूवी भगवान परशुराम के जीवन पर आधारित होगी। फैन्स विक्की कौशल की इस मूवी का इंतजार बड़ी बेताबी से कर रहे थे लेकिन अब इस मूवी में देरी हो सकती है।

Vicky Kaushal's Mahavatar (Pics Credit: Instagram/vickykaushal09)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'लव एंड वॉर' के शूट के लिए 200 दिन तय किए थे। 'लव एंड वॉर' की शूटिंग को बीते साल के अंत में शुरू कर दिया गया था और यह इस साल के थर्ड क्वार्टर तक चलने वाली है। फिल्म को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने 2026 में मार्च का महिना चुना है। वहीं दूसरी ओर 'महावातर' में हैवी वीएफएक्स इस्तेमाल कए जाएंगे। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को देखकर पता चल गया था कि विक्की कौशल को धांसू अवतार में देखा जाएगा। इस मूवी के लिए विक्की कौशल को वजन भी बढ़ाना पड़ेगा।

'छावा' के लिए भी विक्की कौशल ने काफी वजन बढ़ाया था। इस मूवी में विक्की कौशल 105 किलो के नजर आए थे। इसके बाद 'लव एंड वॉर' के लिए विक्की कौशल ने अपना वजन कम किया। अगर 'महावतार' 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर जाती भी है, फिर भी फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क में काफी समय लगेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीएफएक्स वर्क को देखते हुए विक्की कौशल की 'महावातर' को बनाने के लिए एक साल का समय काफी नहीं है।

End Of Feed