Don 3: रणवीर सिंह और कृति सेनॉन 2026 से शुरू करेंगे शूटिंग, फरहान अख्तर ने कसी कमर

Kriti Sanon and Ranveer Singh's Don 3
Ranveer Singh and Kriti Sanon's Don 3: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'डॉन 3' लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' के लिए शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को लीड रोल निभाने के लिए चुना है। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि 'डॉन 3' (Don 3) को मेकर्स इसी साल शुरू कर देंगे। मगर अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो फैन्स को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की 'डॉन 3' के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि 'डॉन 3' की शूटिंग को 2026 में शुरू किया जाएगा।
2026 में शुरू होगी 'डॉन 3' की शूटिंग
पिंकविला से जुड़े सूत्र के अनुसार रणवीर सिंह फिल्म 'डॉन 3' की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू करेंगे। निर्माताओं ने अब इस मूवी के लिए कमर कस ली है। 'डॉन 3' की शूटिंग में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि रणवीर सिंह इस साल सितंबर तक फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग करेंगे। इस मूवी का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने 'धुरंधर' का धमाकेदार टीजर भी रणवीर सिंह के जन्मदिन पर शेयर किया था। इस टीजर की फैन्स ने जमकर तारीफ की है।
'डॉन 3' की बात करें तो मेकर्स ने फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट कियारा आडवाणी को कास्ट किया था लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से एक्ट्रेस ने इसे छोड़ दिया। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के साथ अब कृति सेनॉन को देखा जाएगा। ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि 'डॉन 3' को और भी दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो कराने का भी मन बनाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited