बॉलीवुड

War 2 Trailer Fans Reaction: 'अब शुरू होगा असली वॉर' ऋतिक-जूनियर एनटीआर का फेस ऑफ देख चौंधिया गई लोगों की आंखें, ऐसे किया रिएक्ट

War 2 Trailer Fans Reaction: अयान मुखर्जी ने फैंस को वॉर 2 नाम का तोहफा दे दिया है। मूवी रिलीज से 20 दिन पहले इसके ट्रेलर को रिलीज कर बज काफी बढ़ा दिया गया है। वॉर 2 का ट्रेलर देखने के बाद फैंस क्या कह रहे हैं उससे पता चल जाएगा कि फिल्म क्या धमाल करने वाली है। यहाँ पढ़ें रिएक्शन

FollowGoogleNewsIcon

War 2 Trailer Fans Reaction: ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर( Jr. NTR) की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म वॉर 2( War 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दमदार एक्शन, सीक्वेंस, फाइट सीन्स और वीएफएक्स से भरे इस ट्रेलर ने आग लगा दी। वॉर 2 का जिस बेसब्री से लोगों को इंतजार था इस ट्रेलर ने उस बेताबी को चार गुना बढ़ा दिया है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का ये फेस ऑफ देखकर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस अपने आप को इसपर रिएक्ट करने से रोक नहीं पा रहे हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर वॉर 2 के बारे में क्या-क्या बातें कही आइए आपको बताते हैं लोगों के रिएक्शन

Image Source: X

फैंस ने ट्रेलर देखकर क्या कहा

वॉर 2 से साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं उनका ये डेब्यू लोगों को एक्साइट कर रहा है और ट्रेलर देखने के बाद तो फैंस हैरान हो गए क्योंकि एक्टर फिल्म के लिए पुरी तरह से बदल गए हैं। एक यूजर ने एनटीआर की फोटो शेयर करते हुए लिखा "असली तूफान तो 14 अगस्त को आएगा'

End Of Feed