बॉलीवुड

War 2 Trailer Release Update: इस दिन रिलीज होगा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर का ट्रेलर, मेकर्स ने की तगड़ी प्लानिंग

War 2 Trailer Release Update: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म 'वॉर 2' के ट्रेलर को रिलीज करने की मेकर्स ने तगड़ी प्लानिंग कर ली है। इस मूवी का ट्रेलर मेकर्स अगले हफ्ते लॉन्च कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

War 2 Trailer Release Update: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस निर्माता आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) के बैनर तले बन रही फिल्म 'वॉर 2' का इंतजार सभी फैन्स बड़ी बेताबी से कर रहे हैं। इस मूवी में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर मेकर्स ने फिल्म 'वॉर 2' (War 2) का टीजर जारी किया था, जो लोगों को खूब पसंद आया। इस टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ऑनस्क्रीन भिड़ंत देखने को मिली थी। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक 'वॉर 2' के ट्रेलर को रिलीज करने की तैयारियां अब मेकर्स ने शुरू कर दी हैं।

Pic Credit: Instagram

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर लगभग 3 मिनट लंबा रखा है। इस बात में कोई शक नहीं है कि 'वॉर 2' की हाइप लोगों के अंदर काफी बढ़ गई है। सुनने में यह भी आ रहा है कि इस ट्रेलर को मेकर्स थिएटर में पेश करेंगे। पोर्टल से जुड़े सूत्र के मुताबिक के मुताबिक मेकर्स ट्रेलर के रिलीज होने के बाद 'वॉर 2' के 2 गाने भी लोगों के बीच पेश करेंगे।

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' का निर्देशन अयान मुखर्जी द्वारा किया गया है। इस मूवी में कियारा आडवाणी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। 'वॉर 2' सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है, जो 2019 में रिलीज हुई थी। 'वॉर 2' 14 अगस्त के दिन बड़े परदे पर दस्तक देगी।

End Of Feed