बॉलीवुड

Ramayana: अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी रामायण की शूटिंग, 'रावण' के किरदार में ढलने से पहले महाकालेश्वर जाएंगे यश

Ramayana Shooting Start: रावण के किरदार के लिए साउथ अभिनेता यश जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं। लेटेस्ट मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने टॉक्सिक पर काम पूरा कर लिए है और अब वह रामायण की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म में एक्टर और सह-निर्माता बने यश अगले साल दो बिग बजट फिल्में लेकर आ रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Ramayana Shooting Start: नितेश तिवारी की अपकमिंग मूवी रामायण( Ramayana) लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को लेकर लगातार अपडेट जारी है। बेशक से फिल्म अगले साल रिलीज होगी, लेकिन अभी से ही रामायण का बज बना हुआ है। हाल ही में खबर सामने आई है कि फिल्म के लिए यश ( Yash) शूटिंग शूरु करने जा रहे हैं। साउथ अभिनेता यश रामायण में रावण का किरदार करेंगे। वह फिल्म के लिए एक्टर और सह-निर्माता भी है। लेटेस्ट मिली जानकारी के अनुसार यश पहले उज्जैन जाएंगे उसके बाद वह रामायण के लिए शूट करेंगे।

Ramayana Shooting Start

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार साउथ सुपरस्टार यश( Yash) ने अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी टॉक्सिक की शूटिंग पुरी कर ली है। अब वह रामायण पर काम करने वाले हैं। यश अगले हफ्ते रामायण की शूटिंग शुरू कर देंगे। एक्टर को फिल्म में रावण का किरदार मिला है जिसके लिए वह अकेले ही शूट करने वाले हैं। एक्टर किसी भी फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले मंदिर जरूर जाते हैं। इस बार भी वह रामायण शुरू करने से पहले उज्जैन के महाकलेश्वर मंदिर जाने वाले हैं। दर्शन करने के बाद यश नितेश तिवारी की फिल्म पर काम करेंगे।

बताते चले कि रामायण दो पार्ट में बनेगी जिसका पार्ट 1 दिवाली 2026 को रिलीज होगा और पार्ट 2 2027 में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के लिए रणबीर कपूर को राम, साई पल्लवी को सीता, सनी देओल को हनुमान, रवि दुबे को लक्ष्मण और यश को रावण का किरदार मिल है। फिल्म को 500 से 800 करोड़ के बिग बजट में तैयार किया जा रहा है। फिल्म के लिए भव्य सेट बनाए गए हैं। फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

End Of Feed