बॉलीवुड

Zoya Akhtar अब काइम-माफिया फिल्म पर करने वाली हैं काम, सलीम-जावेद के नक्शे कदम पर चलेंगी डायेक्टर

Zoya Akhtar Upcoming Crime-Mafia Movie: मशहूर निर्देशक जोया अख्तर (Zoya Akhtar) अब अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर तैयारी करने वाली है। उन्होंने खुलासा किया है कि वह एक क्राइम-माफिया फिल्म पर काम करने वाली हैं, जिसके लिए वह सलीम-जावेद (Saleem Javed Jodi) की फेमस जोड़ी से इंसपिरेशन लेने वाली हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Zoya Akhtar Upcoming Crime-Mafia Movie: फिल्ममेकर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने क्राइम-माफिया फिल्म पर काम करने को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने अपने पिता जावेद अख्तर और अपने बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर लेखक सलीम खान के राइटिंग स्टाइल को लेकर भी बात की है। आर्चीज निर्देशक इस समय डॉक्यूमेंट सीरीज, 'एंग्री यंग मेन' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, फेमल फिल्ममेकर ने यह भी खुलासा किया कि उनके पिता के काम ने उनके काम को कैसे इनफ्लुएंस किया है। अब फैंस भी जोया अख्तर के इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। यहां इसको लेकर सामने आईं अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।

Zoya Akhtar confirm her upcoming crime-mafia movie

इंडियन एक्सप्रेस के साथ हाल ही में बातचीत में, जोया अख्तर से उन रिपोर्टों के बारे में सवाल किया गया था जिसमें द आर्चीज़ के बाद एक गैंगस्टर फिल्म बनाने की उनकी प्लालिंग पर बात की जा रही थी। जो सलीम-जावेद के स्टाइल से मिलती जुलती होने वाली है। जिसपर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं क्राइम-माफिया फिल्म पर काम कर रही हूं, मैं अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रही हूं।'

End Of Feed