बॉक्स ऑफिस

Housefull 5 Box Office collection Day 9 : 150 करोड़ी होने से एक कदम दूर है हाउसफुल 5, फिल्म ने उड़ाया गर्दा

Housefull 5 Box Office Collection day 9: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म हाउसफुल 5 का अच्छा खासा बज बना हुआ है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया है कि लोग दंग रह गए है। इस बीच फिल्म को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि मूवी जल्द ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है।

FollowGoogleNewsIcon

Housefull 5 Box Office Collection day 9: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस मूवी में अक्षय के अलावा भी कई बड़े सितारे मौजूद है। फिल्म को लोग दिल खोलकर प्यार दे रहे है, जिस वजह से बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी छाई हुई है। चंद दिनों में हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। अब अक्षय कुमार की मूवी को लेकर एक नई खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही फिल्म 150 करोड़ी बनने वाली है। ऐसे में मेकर्स की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

housefull5

शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर छाई हाउसफुल 5

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म हाउसफुल 5 लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 9 वें दिन यानी शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से हाउसफुल 5 ने कुल 142.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इस आंकड़े को देखकर ये साफ हो गया है कि आज यानी रविवार को फिल्म 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी। बता दें कि हाउसफुल 5 कॉमेडी से भरपूर मूवी है, जिसे देख आप गदगद हो जाएंगे।

हाउसफुल 5 में इन सितारों ने मचाया धमाल

बताते चलें कि फिल्म हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। सभी लोगों ने इस मूवी में अपना जलवा बिखेरा है। वहीं अक्षय कुमार की बात करें तो वो अपने पुराने अंदाज में नजर आए। उनकी एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया है।

End Of Feed