'Housefull 5' Box Office collection day 10: रविवार के दिन फिल्म ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई, 150 क्लब में हुई शामिल

'Housefull 5' Box Office collection
'Housefull 5' Box Office collection day 10: तरुण मनसुखानी की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' को रिलीज हुए आज ठीक 10 दिन पूरे हो गए है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख अभिनीत यह फिल्म 6 जून को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने दसवें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सिनेमाघरों में दसवें दिन फिल्म ने भारत में 150 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। कॉमेडी एंटरटेनर को वीकेंड का फायदा मिला है। दूसरे वीकेंड पर 'हाउसफुल 5' को जोरदार फायदा हुआ है। शनिवार यानी 9वें दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। वही रविवार यानी 10वें दिन फिल्म ने और भी बड़ी छलांग लगाई और 11 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही भारत में अब तक कुल कमाई 153.75 करोड़ रुपये हो गई है।
कितनी रही फिल्म की ऑक्यूपेंसी
रविवार यानी 15 जून 2025 को 'हाउसफुल 5' ने 23.93% की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की। बता दें सुबह के शो में 9.29% दर्शक आए, जबकि दोपहर के शो में 29.13% दर्शक आए। शाम के शो में सबसे ज़्यादा 35.29% दर्शक आए। रात के शो में 22.01% दर्शक आए। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख के साथ जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और सौंदर्या शर्मा, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। वही जॉनी लीवर और श्रेयस तलपड़े डिनो मोरिया, रंजीत, निकितिन धीर, चित्रांगदा सिंह और फरदीन खान भी इस फिल्म का हिस्सा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited