बॉक्स ऑफिस

BMCM Box Office Collection Day 5: अक्षय-टाइगर ने 'मैदान' को दी पटखनी, पांचवें दिन बने बॉक्स ऑफिस के राजा

BMCM Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड के दो एक्शन धुरंधर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ने गदर मचा दी है। इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर फिल्म रिलीज के पांचवें दिन कितनी कमाई कर ली है।

FollowGoogleNewsIcon

BMCM Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को रिलीज हुए आज पाँच दिन हो गए हैं, ऐसे में फिल्म की कमाई की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म की कहानी और एक्शन को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है, जिसका सबूत कलेक्शन है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है, जिसमें अजय देवगन की फिल्म मैदान भी शामिल हो गई। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।

BMCM Box Office Collection Day 5

अली अब्बास जफर द्वारा डायरेक्टेड फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) ईद के मौके पर रिलीज होकर काफी फायदा मिल रहा है। अब हाल ही में फिल्म के पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, जिसमें मेकर्स की झोली में 2.50 करोड़ आ गिरे हैं। ऐसे में अब फिल्म का कुल टोटल कलेक्शन 43 करोड़ 30 लाख रुपए हो गया है। जल्द ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की यह फिल्म 50 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है।

इस कलेक्शन को देख मेकर्स काफी खुश है लेकिन कुछ का कहना है की यह बेहद कम बिजनेस है। बता दें की फिल्म का कुल बजट 350 करोड़ रुपए है और इसे जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के कलेक्शन ने अजय देवगन की मैदान के भी छक्के छुड़ा दिए हैं और कमाई में रोड़ा बन गया है। अब देखना दिलचस्प होगा की फिल्म की कमाई अपने बजट को पार कर पाएगी या नहीं।

End Of Feed