बॉक्स ऑफिस

Bastar- The Naxal Story Box Office Prediction Day 1: अदा शर्मा की 'बस्तर' करेगी बंपर ओपनिंग, जानें पहले दिन की कमाई

Bastar Box Office Prediction Day 1: बॉक्स ऑफिस पर अदा शर्मा (Adah Sharma) की मोस्ट अवेटेड फिल्म बस्तर- द नक्सल स्टोरी रिलीज हो गई है। फिल्म में एक्ट्रेस आईपीएस ऑफिसर की भूमिका में हैं। आइए जानते हैं दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी और कितने करोड़ का बिजनेस कर सकती हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Bastar Box Office Prediction Day 1: अदा शर्मा (Adah Sharma) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' (Bastar- The Naxal Story) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक्ट्रेस ने इससे पहले द केरल स्टोरी में काम किया था। द केरल स्टोरी में अदा ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। फैंस एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि फिल्म पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस करेगी।

Bastar Box Office Collection (credit pic: Instagram)

सिनेमाघरों में फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म पहले दिन 3 से 4 करोड़ की कमाई कर सकती है। ये महज बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन है। अदा शर्मा की फिल्म का निर्देशन विपुल शाह और सुदीप्ता सेन ने किया है। फिल्म की कहानी बस्तर में फैले नक्सलवाद पर आधारित है। फिल्म में एक्ट्रेस आईपीएस अधिकारी की भूमिका में है। अदा बस्तर में फैले नक्सलवाद को खत्म करने का मोर्चा खोलती हैं।

End Of Feed