बॉक्स ऑफिस

'Bhool Chuk Maaf' Box Office collection Day 10: राजकुमार राव की फिल्म का जलवा बरकरार, 60 करोड़ से बस इतनी दूर

'Bhool Chuk Maaf' Box Office collection Day 10: राजकुमार राव की फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों पर धमाल कर रही है। फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर कमाई पर देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपने 10वें दिने कितने करोड़ की कमाई की है।

FollowGoogleNewsIcon

'Bhool Chuk Maaf' Box Office collection Day 10: राजकुमार राव की फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों पर धमाल कर रही है। फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आ रहा है। राजकुमार की फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपने 10 दिन कितने करोड़ की कमाई है।

Bhool Chuk Maaf

ऐसा कहा जाता है कि समय किसी के लिए नहीं रुकता, लेकिन राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चुक माफ’ में समय बार-बार अपने ‘हल्दी के दिन’ को दोहराता है, लेकिन राजकुमार के फैंस इस समय चक्र का आनंद ले रहे हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सिनेमाघरों में 10 दिनों की कमाई के बाद अब 60 करोड़ रुपये के क्लब में बस पहुंच ही गई है।

कितनी हुई फिल्म की कमाई

फिल्म ने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है, लेकिन वीकडेज में दर्शकों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली। दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने फिर से बढ़त हासिल की। दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई शुक्रवार के 3.25 करोड़ रुपये से बढ़कर 5.25 करोड़ रुपये हो गई। दूसरे रविवार यानी 10वें दिन शुरुआती अनुमान के अनुसार फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब तक फिल्म ने कुल 58.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। बस फिल्म अब 60 करोड़ से चंद कदम दूर है। आज की कमाई के बाद फिल्म 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी।

End Of Feed