बॉक्स ऑफिस

Good Bad Ugly Box Office Collection Day 8: अजित कुमार की फिल्म ने 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, जानें कितना हुआ कलेक्शन

Good Bad Ugly Box Office Collection Day 8: अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं की फिल्म ने 8वें दिन कितने का कलेक्शन किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Good Bad Ugly Box Office Collection Day 8: बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की भी फिल्मों का क्रेज देखने को मिलता है। हाल ही में अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली रिलीज हुई है। फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है, जिसका असर साफ बॉक्स ऑफिस पर नजर आ रहा है। इस बीच अब मूवी के आंठवें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 8वें दिन कितनी कमाई की है।

Good Bad Ugly Box Office

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 8वें दिन फिल्म ने 5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, कुल कमाई की बात करें, तो यह 118 करोड़ तक पहुंच गई है। इस खबर को सुनकर अजित कुमार के फैंस काफी ज्यादा खुश हो रहे हैं। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर सनी देओल की फिल्म जाट से हो रही है। 'गुड बैड अग्ली' ने 29.25 करोड़ रुपए के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 15 करोड़, तीसरे दिन 19.75 करोड़ और चौथे दिन 22.3 करोड़ रुपए कमाए थे। पांचवें दिन 'गुड बैड अग्ली' का कलेक्शन 15 करोड़ और छठे दिन 7 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वही 7वें दिन फिल्म ने 5.5 करोड़ का बिजनेस किया था।

ये सितारे लीड रोल में आए नजर

फिल्म गुड बैड अग्ली में अजीत कुमार और त्रिशा कृष्णन लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वही अर्जुन दास, राहुल देव, योगी बाबू, प्रिया प्रकाश वारियर, जैकी श्रॉफ और सयाजी शिंदे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। दमदार स्टार कास्ट के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। ये फिल्म तामिल भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।

End Of Feed