बॉक्स ऑफिस

Ground Zero Box Office Collection Day 3: संडे के दिन इमरान हाशमी की फिल्म देखने पहुंचे दर्शक, पॉजिटिव रिस्पॉन्स के साथ टिकी हुई है ग्राउन्ड जीरो

Ground Zero Box Office Collection Day 3: इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउन्ड जीरो को रिलीज हुए तीन दिन हुए हैं और यह धीमी गति के साथ आगए बढ़ रही है। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में हल्का सा सुधार हुआ है। रेंगते-रेंगते फिल्म ने 5 करोड़ पूरे कर लिए हैं। आइए बताते हैं कितनी हुई संडे के दिन फिल्म की कमाई

FollowGoogleNewsIcon

Ground Zero Box Office Collection Day 3: इमरान हाशमी( Emraan Hashmi) की फिल्म ग्राउन्ड जीरो( Ground Zero) सिनेमाघरों में तीन दिन पहले रिलीज हो चुकी है। पहलगाम आतांकी हमले के बीच आई कश्मीर पर बनी इस फिल्म को देखकर लग रहा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर जाएगी। हालांकि यह हुआ नहीं, तीन दिन में ही फिल्म थिएटर्स में सिमटती नजर आ रही है। तीसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आई है जो पहले दो दिन की कमाई से थोड़ी ज्यादा है। रेंगते-रेंगते फिल्म ने 5 करोड़ पूरे कर लिए हैं। आइए बताते हैं कितनी हुई संडे के दिन फिल्म की कमाई

Ground Zero Box Office Collection Day 3

इमरान हाशमी( Emraan Hashmi) की फिल्म का बज फैंस के बीच कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। जबकि वह पहली बार फौजी के किरदार में हैं और कश्मीर पर बनी फिल्म लेकर आ रहे हैं फिर भी सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ से ज्यादा खाली कुर्सियाँ नजर आ रही है। ग्राउन्ड जीरो ने पहले दिन 1 करोड़ 15 लाख का कलेक्शन किया था वहीं दूसरे दिन इसने 1 करोड़ 9 लाख कमाए, हालांकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा सुधार आया है। संडे के दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 2.15 करोड़ कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 5.20 करोड़ हो गई है। इसी रफ्तार के साथ फिल्म आगे बढ़ती रही तो

इमरान की बाकि फिल्मों का कैसा था हाल

End Of Feed