Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 4: पटरी पर लौट रही है पवन कल्याण की फिल्म, चौथे दिन किया इतना कलेक्शन

Image Source: Hari Hara Veera Mallu Movie
Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल (Bobby Deol) और पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की लीड रोल वाली फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1 - स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट (Hari Hara Veera Mallu: Part 1 - Sword vs Spirit) इन दिनों अपनी कमाई को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। पहले दिन पवन कल्याण की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया था। लेकिन इसके बाद से लगातार फिल्म की कमाई कम होती ही दिखाई दी। फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू को रिलीज हुए 4 दिन पूरे हो गए है जिसके बाद कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू ने चौथे दिन इतने करोड़ रुपये कमाए हैं।
'हरी हरा वीरा मल्लू' ने चौथे दिन की इतनी कमाई
पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू एक बार फिर से खबरों में आ गई है। फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 4 दिन पूरे हो गए है। अब पवन कल्याण की फिल्म की कमाई के नए आंकड़ों सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू ने चौथे दिन 10.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 75.56 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू की कमाई में चौथे दिन भी हल्का सुधार देखने को मिला, लेकिन पहले दिन का कलेक्शन नहीं दोहरा पाए। फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू ने पहले दिन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
इतने करोड़ में बनी है 'हरी हरा वीरा मल्लू'
पवन कल्याण की फिल्म फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू का बजट भी काफी ज्यादा बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू को बनाने में मेकर्स के 300 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

The Bengal Files Box Office Collection Day 3: कमाल नहीं दिखा पाई 'द बंगाल फाइल्स', तीसरे दिन की इतनी कमाई

'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को बताया 'गुंडा', खान फैमिली के लिए कही ये बात

Filmfare Glamour & Style Awards 2025 Winner List: एक बार फिर दिखा रेखा का जलवा, अनन्या पांडे बनी 'यूथ आइकन'

Bigg Boss 19: बसीर अली की सूझबूझ ने बचाई कंटेस्टेंट्स की जान, टला बड़ा हादसा

Param Sundari Box Office: 50 करोड़ी बन गई सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म, कमाई देख खुश हुए मेकर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited