बॉक्स ऑफिस

'Housefull 5' Box Office collection day 10: रविवार के दिन फिल्म ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई, 150 क्लब में हुई शामिल

'Housefull 5' Box Office collection day 10: अक्षय कुमार की फिल्म ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई की है। फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला है। इस फिल्म को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि 10वें दिन फिल्म की कितनी कमाई हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

'Housefull 5' Box Office collection day 10: तरुण मनसुखानी की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' को रिलीज हुए आज ठीक 10 दिन पूरे हो गए है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख अभिनीत यह फिल्म 6 जून को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने दसवें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।

'Housefull 5' Box Office collection

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सिनेमाघरों में दसवें दिन फिल्म ने भारत में 150 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। कॉमेडी एंटरटेनर को वीकेंड का फायदा मिला है। दूसरे वीकेंड पर 'हाउसफुल 5' को जोरदार फायदा हुआ है। शनिवार यानी 9वें दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। वही रविवार यानी 10वें दिन फिल्म ने और भी बड़ी छलांग लगाई और 11 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही भारत में अब तक कुल कमाई 153.75 करोड़ रुपये हो गई है।

कितनी रही फिल्म की ऑक्यूपेंसी

End Of Feed