बॉक्स ऑफिस

Housefull 5 Box Office Day 11: 200 करोड़ कमाने में छूटे अक्षय कुमार की फिल्म के पसीने, 11 वें दिन किया इतना कलेक्शन

Housefull 5 Box Office Day 11: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 को लोग दिल खोलकर प्यार दे रहे है। बॉक्स ऑफिस पर भी ये मूवी ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है। कुछ दिनों पहले तक ऐसा लग रहा था कि हाउसफुल 5 आराम से 200 करोड़ का आंकडा पार कर लेगी लेकिन अब अचानक से फिल्म की रफ्तार स्लो हो गई है।
housefull 5 day 11

housefull 5 day 11

Akshay Kumar film Housefull 5 Box Office Day 11: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। काफी समय बाद अक्षय की किसी फिल्म को लोग इतना प्यार दे रहे है। इस मूवी से अक्षय कुमार की वापसी हो गई है। हालांकि फिर भी हाउसफुल 5 अपने लक्ष्य से थोड़ा पीछे रह गई है। पहले ये दावा किया जा रहा था कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ आराम से कमा लेगी। हालांकि अब ऐसा लगता है कि हाउसफुल 5 को ये आंकड़ा पार करने में काफी समय लग जाएगा।

200 करोड़ कमाने में हाउसफुल 5 के छूटे पसीने

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 ने अबतक 166.94 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक हाउसफुल 5 ने 11 वें दिन 4.25 करोड़ की कमाई की है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही हाउसफुल 5, कमाई के मामले में अजय देवगन की फिल्म रेड 2 से आगे निकल जाएगी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर अब हाउसफुल 5 की रफ्तार स्लो हो गई है। 200 करोड़ कमाने में अक्षय कुमार की मूवी के पसीने छूट गए है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि फिल्म ये आंकड़ा कितने दिन में छूती है।

आमिर खान की फिल्म से होगी टक्कर

बताते चलें कि आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म के पास केवल 3 दिन है। इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म का दबदबा कायम हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर सकती है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने भरपूर प्यार दिया था। अब मूवी देखने के लिए लोग बेताब है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited