बॉक्स ऑफिस

Housefull 5 Box Office Collection Day 13: धीमी पड़ी अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई, जानिए 13वें दिन कितना हुआ कलेक्शन

Housefull 5 Box Office Collection Day 13: अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। बता दें ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज हुई है। हाउसफुल 5 ए और हाउसफुल 5 बी। दोनों की पार्ट की कहानी में थोड़ा-थोड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 13वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

FollowGoogleNewsIcon

Housefull 5 Box Office Collection Day 13: अक्षय कुमार की फिल्म को रिलीज हुए आज 13 दिन पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को फैंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। 12 दिनों में फिल्म ने कमाल की कमाई की है, लेकिन 13वें दिन फिल्म की कमाई बहुत कम हो गई है। अक्षय कुमार की फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। आइए जानते है कि फिल्म ने 13वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

Housefull 5

सैकनिल्क की हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर 13वें दिन 3 करोड़ रुपये कमाए। इसे ध्यान में रखते हुए, तरुण मनसुखानी की फिल्म का कुल कलेक्शन 165.25 करोड़ रुपये है। कुछ ही दिनों में, फिल्म रेड 2 के लाइफटाइम डोमेस्टिक कलेक्शन को पार कर सकती है। ट्रेड वेबसाइट के अनुसार, अजय की क्राइम थ्रिलर ने 172.87 करोड़ रुपये कमाए थे। जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 200 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के 11 दिनों के अंदर इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। आमिर खान की सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के सिनेमाघर पर आने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि हाउसफुल की कमाई में कमी आएगी।

इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

सिनेमाघरों पर धमाल करने के बाद हाउसफुल 5 का दोनों वर्जन ए और बी, स्ट्रीमिंग पर प्रीमियर होंगे। यह पुष्टि हो चुकी है कि कॉमिक कैपर अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा। निर्माताओं ने ओटीटी रिलीज़ की तारीख की पुष्टि नहीं की है। अब देखना होगा कि कब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होती है।

End Of Feed