बॉक्स ऑफिस

‘Housefull 5’ Box Office collection day 7: अक्षय कुमार स्टारर की धड़ाम से गिरी कमाई, 7 दिनों कमाए केवल इतने करोड़

‘Housefull 5’ Box Office collection day 7: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की हालिया रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' ने शुरुआती वीकेंड में धांसू कमाई की थी। इस मूवी को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है। हैरानी की बात यह है कि 7 दिनों में 'हाउसफुल 5' 150 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल नहीं हो पाई है।

FollowGoogleNewsIcon

Housefull 5’ Box Office collection Day 7: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की कॉमेडी मूवी 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) 6 जून के दिन दुनिया भर में निर्माताओं द्वारा रिलीज की गई थी। ऑडियंस भी लंबे समय से इस मूवी को बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब थी। शुरुआती वीकेंड में घरेलू के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर ने शानदार कमाई की। वीक डेज में 'हाउसफुल 5' की कमाई को गिरते हुए देखा गया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स को हैरानी इस बात की यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने से कैसे चूक गई। आइए देखें इस फिल्म ने गुरुवार के दिन कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

Housefull 5 Box office

150 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने से चूक गई 'हाउसफुल 5'

Sacnilk द्वारा साझा किए गए अर्ली एस्टिमेट्स के मुताबिक अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' ने 7वें दिन केवल 6.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। एक हफ्ते यह मूवी 127 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही है। मेकर्स को उम्मीद हिया कि दूसरा वीकेंड खत्म होते-होते यह 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने में सफल रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी को बनाने में मेकर्स ने 240 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च की है।

साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी फिल्म 'हाउसफुल 5' का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। ऑडियंस को ओर से इस मूवी को शानदार रिव्यू मिले हैं। अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और निकितिन धीर सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।

End Of Feed