बॉक्स ऑफिस

Jaat Box Office: 18वें दिन भी करोड़ों रुपये छाप रही है सनी देओल की 'जाट', देखें आंकड़े

Jaat Box Office Collection Day 18: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'जाट' ने सिनेमाघरों में सफल 18 दिन पूरे कर लिए हैं। अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक फिल्म 'जाट' ने रविवार के दिन भी करोड़ों रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होगी।

FollowGoogleNewsIcon

Jaat Box Office Collection Day 18: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल 2025 के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन धांसू ओपनिंग ली थी। सनी देओल की 'जाट' (Jaat) को रिलीज हुए 18 दिन हो गए हैं और अभी भी यह करोड़ों रुपये में कमाई कर रही है। दुनिया भर के कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। आइए देखें सनी देओल स्टारर ने 18वें दिन यानी रविवार को कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।

Sunny Deol's Jaat

रविवार को 'जाट' ने की शानदार कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने रविवार के दिन 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 18 दिनों के अंदर के यह मूवी 84.90 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के कलेक्शन में रविवार को 52.94 प्रतिशत की उछाल के साथ बड़ी बढ़ोतरी देखी गई थी। उम्मीद है कि ये हफ्ता खत्म होते-होते फिल्म 'जाट' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार लेगी।

गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'जाट' में सनी देओल और रणदीप हुड्डा की ऑनस्क्रीन भिड़ंत देखने को मिली है। फिल्म में सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी. रविशंकर और बब्लू पृथ्वीराज सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'जाट' की सफलता के बाद अब मेकर्स इसके दूसरे पार्ट को भी बनाएंगे।

End Of Feed