बॉक्स ऑफिस

Jaat Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन जाट ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाई उम्मीद की किरण, अब अगले दो दिन तय करेंगे फिल्म का भविष्य

Jaat Box Office Collection Day 3: सनी देओल -रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं। दो दिन के मुकाबले शनिवार को फिल्म की कमाई बेहतर हुई है। तीसरे दिन की कमाई को देखकर लग रहा है कि अगले दो दिन इसमें उछाल आ सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

Jaat Box Office Collection Day 3: सनी देओल ( Sunny Deol) की हालिया रिलीज मूवी जाट ( Jaat) दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हुए हैं । शनिवार के दिन जाट ने बेहतर कमाई की जो फिल्म की शुरुआती कमाई से ज्यादा है। आज संडे और मड़े को हॉलिडे के दिन इसकि कमाई बढ़ने की उम्मीद है। तीसरे दिन की कमाई को देखकर लग रहा है कि अगले दो दिन इसमें उछाल आ सकती है। आइए आपको बताते हैं जाट ने अबतक कितनी कमाई कर ली।

Jaat Box Office Collection Day 3

जाट की तीसरे दिन की कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल ( Sunny Deol) की फिल्म जाट ने 12 अप्रैल को कुल 16.70 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी हासिल की। इसलिए, एक्शन-थ्रिलर तीसरे दिन 10 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दो दिनों से अधिक कलेक्शन किया है। अगले दो दिन छुट्टी के होने वाले हैं जिससे कमाई बढ़ने की उम्मीद है। जाट की कुल कमाई की बात करें तो, कुल मिलाकर सनी देओल की फिल्म जाट ने तीन दिनों में भारत में बॉक्स ऑफिस पर 26.50 करोड़ रुपये कमाए हैं।

End Of Feed