बॉक्स ऑफिस

Bigg Clash !! कार्तिक आर्यन ने वरुण धवन को दी खुली चुनौती, 'नागजिला' से होगा 'भेड़िया 2' का तगड़ा क्लैश

Naagzilla to Clash With Bhediya 2: कार्तिक आर्यन ने 22 अप्रैल के दिन अपनी आने वाली फिल्म 'नागजिला' के मोशन पोस्टर को जारी करते हुए बड़ी घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म अगले साल 14 अगस्त के दिन रिलीज होगी। कार्तिक आर्यन स्टारर के साथ वरुण धवन की 'भेड़िया 2' का तगड़ा क्लैश होने वाला है।

FollowGoogleNewsIcon

Naagzilla to Clash With Bhediya 2: कार्तिक आर्यन को इस समय नए-नए प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की नई फिल्म 'नागजिला' का शानदार पोस्टर जारी कर फैन्स का उत्साह बढ़ा दिया है। मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बन रही कार्तिक आर्यन की फिल्म 'नागजिला' को रिलीज करने के मेकर्स ने साल 2026 में 14 अगस्त का दिन चुना है। अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई है उसके मुताबिक कार्तिक आर्यन की 'नागजिला' (Naagzilla) का क्लैश वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया 2' (Bhediya 2) से होने वाला है। यह मूवी भी 2026 में 14 अगस्त के दिन ही रिलीज होगी।

Bhediya 2 Clash With Naagzilla

मंगलवार के दिन कार्तिक आर्यन की ने 'नागजिला' का पोस्टर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'इंसानों वाली पिचरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिचर! नागजिला - नाग लोक का पहला कांड...फन फैलाने आ रहा है - प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद...'नाग पंचमी पर आपके नजदीकी सिनेमाघरों में - 14 अगस्त 2026 को।' कार्तिक आर्यन की यह मूवी करण जौहर के बैनर तले बनाई जाएगी। 'नागजिला' का अब 'भेड़िया 2' से 14 अगस्त, 2026 के दिन क्लैश होना तय है।

वहीं दूसरी ओर वरुण धवन की 'भेड़िया 2' की अनाउंसमेंट पहले ही की जा चुकी है। अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही इस मूवी में वरुण धवन के साथ कृति सेनॉन और अभिषेक बनर्जी नजर आ सकते हैं। इस फिल्म को निर्माताओं ने रिलीज करने के लिए अगले साल 14 अगस्त का ही दिन चुना है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने में सफल रहती हैं या फिर इनकी रिलीज डेट में मेकर्स बदलाव कर सकते हैं।

End Of Feed