बॉक्स ऑफिस

Kesari 2 worldwide Box Office collection: अक्षय कुमार स्टारर ने कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को चटाई धूल, कमा डाले इतने करोड़

Kesari 2 worldwide Box Office collection: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) ने 2 दिनों के अंदर ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की पीरियड-ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) को धूल चटा दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Kesari 2 worldwide Box Office collection: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पीरियड ड्रामा फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। 18 अप्रैल के दिन रिलीज हुई इस कोर्ट रूम ड्रामा को हरकोई पसंद कर रहा है। फिल्म क्रिटिक और लोगों ने 'केसरी 2' को काफी पसंद किया है। इस समय जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) को मात दे दी है। आइए देखें फिल्म ने दुनिया भर में कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

Kesari Chapter 2 Beats kangana Ranaut's Emergency

सैकनिलक के अनुसार अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने पहले दिन दुनिया भर में 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे दिन भी इस मूवी का कलेक्शन 15 करोड़ रुपये ही रहा। यह मूवी 2 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये कमा चुकी है। वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत की पीरियड-ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) का लाइफटाइम बिजनेस केवल 23.75 करोड़ रुपये रहा है। 'केसरी चैप्टर 2' ने 'इमरजेंसी' को 2 दिनों में ही धूल चटा दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को मेकर्स ने 150 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था। यह फिल्म जलियांवाला बाग के अनकहे अध्याय के इर्द-गिर्द घूमती है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी इस मूवी अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर. माधवन सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तहत किया गया है।

End Of Feed