बॉक्स ऑफिस

Kesari Chapter 2 Collection Day 8: आठ दिनों में केवल 50 करोड़ की जोड़ पाई अक्षय कुमार की फिल्म, देखें फ्राइडे को कितनी हुई कमाई

Kesari Chapter 2 Collection Day 8 : फिल्म को रिलीज हुए आठ दिन हो गए हैं और इसकी कमाई अब 50 करोड़ के पार हो गई है। केसरी चैप्टर 2( Kesari Chapter 2) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की अर्ली रिपोर्ट्स आ गई है। जिसमें पता चल है कि शुक्रवार को फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है

FollowGoogleNewsIcon

Kesari Chapter 2 Collection Day 8: अक्षय कुमार( Akshay Kumar) -आर माधवन ( R.Madhvan) की मूवी केसरी चैप्टर 2( Kesari Chapter 2) से दर्शकों और मेकर्स को बेहद आस थी। रियल लाइफ इवेंट्स पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों को खूब पसंद आया। लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डाले तो फिल्म रेंग-रेंगकर चल रही है। इसकी कमाई केवल सिंगल डिजिट में सीमित होकर रह गई है। फिल्म को रिलीज हुए आठ दिन हो गए हैं, फ्राइडे को भी इसमें कोई बढ़ोतरी नजर नहीं आई। आइए आपको बताते हैं आठवें दिन का कलेक्शन

Kesari Chapter 2 Collection Day 8

केसरी चैप्टर 2( Kesari Chapter 2) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की अर्ली रिपोर्ट्स आ गई है। जिसमें पता चल है कि शुक्रवार को फिल्म ने केवल 4.15 करोड़ का कलेक्शन किया जिसके बाद फिल्म की कुल कमाइ 50.25 करोड़ हो गई है। फिल्म पिछले कुछ दिनों से सिंगल डिजिट कलेक्शन के साथ आगे बढ़ रही है। फिल्म ने संडे के दिन ही डबल डिजिट में कमाइ की थी और 12 करोड़ का कलेक्शन हुआ था।

बात करें अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 की तो फिल्म जलियावाला बाग हत्याकांड पर बनी है। फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि हम फिल्म का नाम कुछ ओर रखना चाहते थे लेकिन अक्षय कुमार ने ही केसरी चैप्टर 2 रखने का सुझाव दिया था। फिल्म में अनन्या पांडे भी वकील की भूमिका में हैं जो अक्षय कुमार का साथ दे रही हैं दूसरी तरफ अभिनेता आर माधवन विपक्ष के वकील बने हैं।

End Of Feed