बॉक्स ऑफिस

Ground Zero Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर नहीं चला इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' का जादू, पहले दिन सिर्फ इतनी रही कमाई

Ground Zero Box Office Day 1: अंदाज अपना अपना की री- रिलीज और जाट और केसरी 2 की टक्कर के चलते इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ग्राउंड जीरो बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई नहीं कर पा रही है। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।
Ground Zero Box Office

Ground Zero Box Office

Ground Zero Box Office Day 1: इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ग्राउंड जीरो (Ground Zero) के साथ बड़े पर्दे पर लौटे हैं। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वही पहले दिन भी फिल्म की काफी धीमी शुरुआत हुई। इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो को तेजस प्रभा विजय देओस्कर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। ये एक्शन थ्रिलर फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की होगी।

25 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई एक्शन थ्रिलर को ठंडी प्रतिक्रिया मिल रही है। हाल ही में आई Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन इसने लगभग 1 करोड़ रुपये से 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म में इमरान हाशमी बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे का रोल करते हुए नजर आने वाले हैं। इ स फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों के साथ टक्कर हो रही है। इस लिस्ट में सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 और री-रिलीज हुई अंदाज अपना अपना लिस्ट में शामिल है।

ये सितारे बने फिल्म का हिस्सा

ग्रांउड जीरो में इमरान हाशमी BSF कमांडेंट नरेंद्रनाथ दुबे का रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। वही गाजी बाबा के रोल में आपको एक्टर रॉकी रैना नजर आ रहे हैं। सई ताम्हणकर, जोया हुसैन और मुकेश तिवारी जैसे कई सितारे फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं।

आवारापन 2 की घोषणा

इमरान हाशमी ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है। एक्टर ने अपनी 2007 की हिट फिल्म आवारापन के सीक्वल आवारापन 2 के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म 3 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाशमी की आखिरी फिल्म सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत में 260 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited