बॉक्स ऑफिस

Mirai Box Office Collection Day 2: 'मिराई' की कमाई में दूसरे दिन आया बंपर उछाल, तोड़े कई रिकॉर्ड

Mirai Box Office Collection Day 2: साउथ के जाने-माने स्टार तेजा सज्जा (Teja Sajja), जगपति बाबू (Jagapathi Babu) और श्रीया सरन (Shriya Saran) की लीड रोल वाली फिल्म मिराई (Mirai) ने पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल दिया है। तो चलिए देखते हैं फिल्म मिराई की कमाई के ये आंकड़े।

FollowGoogleNewsIcon

Mirai Box Office Collection Day 2: टॉलीवुड के राइजिंग स्टार तेजा सज्जा (Teja Sajja) की लेटेस्ट फिल्म मिराई (Mirai) ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से धमाल मचा रखा है। तेजा सज्जा की फिल्म की कमाई सभी को हैरान कर रही है। फिल्म मिराई को रिलीज हुए अब दो दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म मिराई ने पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है। तेजा सज्जा की फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं तेजा सज्जा की फिल्म मिराई ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।

Image Source: IMDb

'मिराई' की कमाई में आया उछाल

एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म मिराई एक बार फिर से अपनी कमाई को लेकर सुर्खियों में आ गई है। फिल्म मिराई को रिलीज हुए दो दिन पूरे हो गए हैं। जिसके बाद फिल्म मिराई की कमाई में धमाकेदार ग्रोथ देखने को मिली। फिल्म मिराई ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है। सैकनिल्क (Sacnilk) की रिपोर्ट के मुताबिक तेजा सज्जा की फिल्म मिराई ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 14.5 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म की दो दिनों की कुल कमाई 27.5 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म की कमाई में आए इस उछाल को देखने के बाद फैंस के साथ-साथ मेकर्स भी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म को बनाने में मेकर्स के 50 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। फिल्म मिराई ने दो दिन में फिल्म का आधा बजट निकाल लिया है।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म में तेजा सज्जा के सुपर योद्धा वेद प्रजापति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सम्राट अशोक के नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा करने का बीड़ा उठाता है। फिल्म का टोन मिथोलॉजिकल रेफरेंस से भरा है, लेकिन मॉडर्न स्टोरीटेलिंग के साथ इसे रिलेटेबल बनाया गया है।

End Of Feed