बॉक्स ऑफिस

Saiyaara Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस की धुरंधर बनी 'सैयारा', अहान पांडे की फिल्म ने तोड़ डाले 2025 की इन फिल्मों का गुरूर

Saiyaara Box Office Collection Day 5: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टार मूवी सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और इसने धमाल कर दिया है। आइए आपको बताते हैं फिल्म की अबतक की कितनी कमाई हो गई है।
Saiyaara Box Office Collection Day 5

Image Source: imdb

Saiyaara Box Office Collection Day 5: फिल्म निर्माता मोहित सूरी ( Mohit Suri) ने थिएटर्स में धमाल मचा दिया। अपनी फिल्म सैयारा( Saiyaara) से वह हर जगह छाए हुए हैं। आशिकी 2 के बाद मोहित सूरी फिर से दिलों के डायरेक्टर बन गए हैं उन्होंने अहान पांडे( Ahaan Pandey) और अनीत पड्डा( Aneet Padda) को इंडस्ट्री में एंट्री दिलाई। जो धमाकेदार साबित हुई। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और यह रोजाना ताबड़तोड़ कमाई की तरफ बढ़ती जा रही है। देखा जाए तो कोई भी हिन्दी फिल्म वीक डेज पर कम कमाई करती है, लेकिन सैयारा ने इसे उल्टा कर दिखाया फिल्म ने मंगलवार को धमाकेदार कमाई की। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को सैयारा की कमाई में बढ़ोतरी हुई। आइए बताते हैं सैयारा की कमाई ।

सैयारा की पांचवें दिन की कमाई

फिल्म ने जहां सोमवार को 24 करोड़ कमाए थे वहीं मंगलवार को सैयारा ने 25 करोड़ का कलेक्शन किया। जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 132.25 करोड़ हो गया है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 150 करोड़ से पार हो गया है। फिल्म की कमाई देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म इस हफ्ते 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।

इन फिल्मों को पछाड़ा

सैयारा ने सलमान खान ( Salman Khan) की सिकंदर( Sikandar) को पीछे छोड़ने का काम किया है। बात करें सिकंदर की 5 वें दिन की कमाई की तो उसने 5th डे केवल 6 करोड़ कमाए थे। इसी के साथ अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जैसी बिग बजट मूवी भी सैयारा की आंधी में उड़ गई। फिल्म ने रेड 2 के पाँच दिन के कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited