बॉक्स ऑफिस

'Saiyaara' की एडवांस बुकिंग देख खुश से झूम उठे सलमान खान, Ahaan-Aneet को दी शुभकामनाएं

Salman Khan on Saiyaara Advance Booking: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की फिल्म 'सैयारा' ने टिकिट खिड़की पर शानदार एडवांस बुकिंग दर्ज कराई है। ऐसे में अब सलमान खान ने भी दोनों कलाकरों के प्रति खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Salman Khan on Saiyaara Advance Booking: मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) की रिलीज का लोगों को बड़ी बेताबी से इंतजार है। इस मूवी से अहान पांडे और अनीत पड्डा बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की फिल्म 'सैयारा' कल यानी 18 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज की जाएगी। ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इसने टिकिट खिड़की पर शानदार एडवांस बुकिंग दर्ज कराई है। 'सैयारा' की एडवांस बुकिंग देखने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

Salman Khan on Saiyaara Advance Booking (Pics Credit: Instagram/yrf-/beingsalmankhan)

सलमान खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर गुरुवार की शाम 'सैयारा' की एडवांस बुकिंग वाला पोस्टर साझा किया। इस दौरान भाईजान ने अहान पांडे और अनीत पड्डा के प्रति खुशी भी जाहिर की। सलमान खान ने लिखा, 'देखकर अच्छा लग रहा है कि दो डेब्यू कलाकरों को इंडस्ट्री और देश से इतना प्यार मिल रहा है। मैं उनके और उनके माता-पिता के लिए बहुत खुश हूं, जिन्हें मैं बचपन से जानता हूं।' सलमान खान इस पोस्ट के माध्यम से अहान, अनीत, 'सैयारा' के निर्देशक मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी को भी टैग किया।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'सैयारा' की नेशनल चेन्स में अब तक 1 लाख 38 हजार टिकिट्स बिक चुकी हैं। दोनों कलाकारों के लिए यह एक बड़ी शुरुआत है। इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के तहत किया गया है। फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है।

End Of Feed