बॉक्स ऑफिस

Maalik Box office Collection Day 6: 'मालिक' की कमाई में आई गिरावाट, अब तक किया इतना कलेक्शन

Maalik Box office Collection Day 6: मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की लीड रोल वाली धांसू फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 6 दि पूरे कर लिए है। अब फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं 'मालिक' ने छठे दिन कितना कलेक्शन किया है।
Maalik Box Office Collection Day 6

Image Source: MaalikMovie

Maalik Box office Collection Day 6: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की नई फिल्म मालिक (Maalik) इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म ने रिलीज होने के बाद अब तक बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की है। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो गए है। लेकिन इसके बाद भी फिल्म मालिक बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। इसी बीच अब फिल्म मालिक की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। फिल्म मालिक की कमाई के नए आंकड़ों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। तो चलिए जानते हैं राजकुमार राव की फिल्म मालिक ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।

'मालिक' ने छठे दिन किया इतना कलेक्शन

राजकुमार राव की फिल्म मालिक एक बार फिर से अपनी कमाई को लेकर खबरों में आ गई है। फिल्म मालिक को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो गए है, जिसके बाद 'मालिक' की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार राव की फिल्म ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.60 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म कुल कमाई 19.70 करोड़ रुपये हो गई है। लेकिन आपको बता दें कि फिल्म मालिक कमाई के ये आंकड़े अनुमानित है, असल आंकड़ों में बदलवा देखने को मिल सकता है।

फिल्म में इन स्टार्स ने मचाया धमाल

फिल्म मालिक 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'मालिक' में राजकुमार एक गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi), प्रोसेनजीत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee), और सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) भी अहम रोल में नजर आए। राजकुमार राव की इस फिल्म की टक्कर 'आंखों की गुस्ताखियां' (Aankhon Ki Gustaakhiyan) से है, जिसमें शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने डेब्यू किया है। फिल्म मालिक की कमाई को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited