बॉक्स ऑफिस

Shaitaan Box Office Collection: दर्शकों को डराने में कामयाब हुई आर माधवन की 'शैतान', पहले दिन कमाए इतने करोड़

Shaitaan Box Office Collection Day 1: अजय देवगन, आर माधवन की फिल्म शैतान रिलीज हो चुकी है। फिल्म के निर्देशक विकास बहल ने पहली बार हॉरर मूवी बनाई है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। आइए जानते हैं फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की।

FollowGoogleNewsIcon

Shaitaan Box Office Collection Day 1: आर माधवन (R Madhvan), अजय देवगन (Ajay Devgn), ज्योतिका (Jyotika) स्टारर 'शैतान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। इस हॉरर थ्रिलर फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ था। लंबे समय बाद कोई हॉरर मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया।

Shaitaan Box Office Collection (credit pic: Instagram)

फिल्म दर्शकों को बॉक्स ऑफिस पर डराने में कामयाब रही। आर माधवन ने फिल्म में शैतान का किरदार प्ले किया है। उनके काम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। तीनों स्टार्स ने शानदार काम किया है। कई जगह पर फिल्म आपको बहुत ज्यादा डराएगी तो कई जगह आपको फिल्म बोर भी महसूस होती है।

शैतान ने पहले दिन की बंपर कमाई

Sacnilk.Com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 14.50 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने पिछले 10 साल के हॉरर फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। शैतान से पहले इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता और बिपाशा बसु स्टारार राज 3 ने धमाकेदार कमाई की थी। राज 3 ने पहले दिन 10.50 करोड़ की कमाई की थी। सिर्फ हॉरर जोनर में ही नहीं शैतान ने आर्टिकल 370 और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का को भी पीछे छोड़ दिया है। मेकर्स को पूरी उम्मीद हैं कि फिल्म को वीकेंड का भरपूर फायदा मिलेगा। फिल्म का बजट करीब 50 से 60 करोड़ रुपये है।

End Of Feed