बॉक्स ऑफिस

Shaitaan Box Office Collection: 20 वें दिन 'शैतान' की कमाई में आई गिरावट, फिल्म ने किया इतने करोड़ का बिजनेस

Shaitaan Box Office Collection: आर माधवन और अजय देवगन की फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन हो गए है। 20वें दिन भी फिल्म ने ठीक-ठाक का बिजनेस किया। आइए जानते हैं फिल्म ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Shaitaan Box Office Collection: अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R. Madhvan) स्टारर 'शैतान'(Shaitaan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। फिल्म में अजय, आर माधवन के साथ ज्योतिका और जानवी बोडीवाला भी मुख्य भूमिका में हैं। 8 मार्च को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन हो गए है। दर्शकों के सिर शैतान का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। तीसरे हफ्ते में रिलीज हुई सभी फिल्मों से ज्यादा शैतान कमाई कर रही है। आइए जानते हैं फिल्म ने 20 दिन में कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Shaitaaan Box Office Collection (credit Pic: Instagram)

विकास बहल की फिल्म ने 20वें दिन 1.55 करोड़ की कमाई की। हॉरर थ्रिलर फिल्म का ऑक्यूपेंसी रेट बुधवार यानी 27 मार्च को 11.9 प्रतिशत था। फिल्म ने 20 दिनों में 132.5 करोड़ की कमाई की है।

तीसरे हफ्ते में भी शैतान का दिखा बज

शैतान की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ की कमाई की की। फिल्म ने पहले हफ्ते में 79.75 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 34.55 करोड़ का बिजनेस किया था। तीसरे हफ्ते के मंडे को फिल्म ने 3.15, तीसरे हफ्ते के मंगलवार को 2.25 करोड़ की कमाई थी। तीसरे हफ्ते के बुधवार का आकंड़ा सामने आ गया है।

End Of Feed