बॉक्स ऑफिस

Shaitaan Box Office Day 2: अजय देवगन स्टारर ने की ताबड़तोड़ कमाई, 50 करोड़ी होने से एक कदम है दूर

Ajay Devgn's Shaitaan Box Office Day 2: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की नई हॉरर थ्रिलर फिल्म 'शैतान' (Shaitaan) 8 मार्च को रिलीज हो गई है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन भी धांसू कमाई की है। देखें टोटल कलेक्शन...

FollowGoogleNewsIcon

Shaitaan Box Office Day 2: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की हॉरर थ्रिलर फिल्म 'शैतान' (Shaitaan) को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है। निर्माताओं ने फिल्म को सिनेमाघरों में 8 मार्च के दिन रिलीज किया था। सिनेमाघरों में पहुंचे हुए फिल्म को 2 दिन हो गए हैं। ताजा ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 2 दिनों के अंदर ही 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई है। शनिवार की छुट्टी होने के कारण लोगों की बड़ी संख्या फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंची। आइए देखें अजय देवगन स्टारर 'शैतान' ने शनिवार के दिन बॉक्स ऑफिस कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

Shaitaan Box office

विकास बहल के निर्देशन में बनकर तैयार हुई अजय देवगन की हॉरर थ्रिलर 'शैतान' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में निर्माताओं की खुश करने में सफल रही है। इस फिल्म ने शुक्रवार यानी 8 मार्च को 14.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन 18.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 2 दिनों में फिल्म ने 33 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस कर लिया है।

उम्मीद की जा रही है कि रविवार के कलेक्शन में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 3 दिनों के अंदर यह फिल्म 50 करोड़ रुपये के क्लब में बड़ी आसानी से शामिल हो जाएगी। फिल्म में आर माधवन और ज्योतिका भी लीड रोल में हैं। फिल्म जानकी बोदिवाला ने अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

End Of Feed