बॉक्स ऑफिस

Sitaare Zameen Par box office collection day 7: आमिर खान की फिल्म ने 'जाट' को पछाड़ा, 7वें दिन किया इतना कलेक्शन

Sitaare Zameen Par box office collection day 7: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर धनुष की फिल्म कुबेरा से हो रही है। हाल ही में इस फिल्म ने जाट का रिकॉर्ड तोड़ा है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 7वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

FollowGoogleNewsIcon

Sitaare Zameen Par box office collection day 7: आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा सितारे जमीन पर बड़े पर्दे पर गर्दा उठा रही है। इस फिल्म को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा के बाद ये आमिर खान की पर्दे पर वापसी है। सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की रही है। आमिर खान की इस फिल्म ने सनी देओल की फिल्म जाट को पीछे कर दिया है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 7वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

Sitaare Zameen Par

हाल ही में आई Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अब तक 85 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। सितारे जमीन पर ने अब रिलीज के 7वें दिन 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वही शनिवार को फिल्म ने 20.2 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 89.15 करोड़ रुपये हो गया है।

जल्द ही टूटेगा केसरी 2 का रिकॉर्ड

सितारे जमीन पर ने अब सनी देओल की फिल्म जाट के भारत में नेट कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। सनी देओल की फिल्म जाट ने 88.26 करोड़ की कमाई की थी। अब सितारे जमीन पर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 के कलेक्शन को पीछे छोड़ती नजर आ रही है। केसरी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 92.53 करोड़ की कमाई की थी। सितारे जमीन पर 2007 की हिट फिल्म तारे जमीन का सीक्वल है। इस फिल्म में आमिर ने बास्केटबॉल कोच का रोल किया है। वही जेनेलिया ने आमिर खान की पत्नी का रोल किया है।

End Of Feed