बॉक्स ऑफिस

Jaat Box Office Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी सनी देओल की 'जाट', फ्राइडे टेस्ट में हुई फेल

Jaat Box Office Day 2: सनी देओल (Sunny Deol) की जाट (Jaat) 10 अप्रैल को रिलीज हुई है। दूसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई नहीं की है। फैंस को फिल्म से उम्मीद थी कि फिल्म गदर-2 जितनी कमाई करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आइए जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की।

FollowGoogleNewsIcon

Jaat Box Office Day 2: सनी देओल (Sunny Deol) की जाट (Jaat) 10 अप्रैल को रिलीज हुई है। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म का काफी ज्यादा हाइप बना हुआ था, लेकिन उसका असर बिल्कुल भी बॉक्स ऑफिस पर नजर नहीं आया। दूसरे दिन भी सनी देओल की फिल्म कमाल की कमाई नहीं कर पाई। आइए जानते हैं कि एक्टर की फिल्म ने दूसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।

jaat box office collection

फैंस को उम्मीद थी कि जाट पिछली रिलीज गदर 2 की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुा। फिल्म ने बहुत कम कमाई की है और रिलीज के दूसरे दिन भी कोई खास बढ़त नहीं दिखाई है। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, जाट ने 5 करोड़ 35 हजार की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म ने दो दिनों में 14 करोड़ 85 हजार रुपए कमा लिए हैं।

हेमा मालिनी ने दिया रिएक्शन

हाल ही में एक इवेंट में हेमा मालिनी और ईशा देओल ने फिल्म की रिलीज पर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही सनी को फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है। हेमा ने कहा, "मैंने सुना है कि फिल्म ने बहुत बड़ी बंपर कमाई की है। बहुत ही अच्छा लग रहा है कि लोगों को बहुत अच्छी लग रही है। धर्मेंद्र जी बहुत खुश हैं। मुझे भी बहुत खुशी है। फिल्म बहुत अच्छी है। ऐसा मेरा मानना है।"

End Of Feed