The Bengal Files Box Office Collection Day 2: 'द बंगाल फाइल्स' की कमाई नहीं आया सुधार, किया इतना कलेक्शन

Image Source: Anupam Kher Instagram
The Bengal Files Box Office Collection Day 2: फेमस डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। फिल्म द बंगाल फाइल्स की पहले दिन की कमाई ने मेकर्स को काफी निराश किया है। अब फिल्म द बंगाल फाइल्स को रिलीज हुए 2 दिन पूरे हो गए हैं। जिसके बाद फिल्म द बंगाल फाइल्स का की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी फ्लॉप साबित हो रही है। तो चलिए जानते है फिल्म द बंगाल फाइल्स ने दूसरे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।
'द बंगाल फाइल्स' की कमाई में नहीं आया सुधार
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। फिल्म द बंगाल फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर अपने दो दिन पूरे कर लिए हैं। जिसके बाद फिल्म द बंगाल फाइल्स की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। फिल्म द बंगाल फाइल्स दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। सैकनिल्क (Sacnilk) की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म द बंगाल फाइल्स पहले दिन 1.75 करोड़ की कमजोर ओपनिंग के बाद, दूसरे दिन भी फिल्म ने सिर्फ 2.25 करोड़ रुपये कमाए पाई है। जिससे दो दिनों की कुल कमाई 4 करोड़ रुपये हुई। फिल्म को लेकर पहले से बनी हाइप और विवादों का फायदा बॉक्स ऑफिस पर नहीं मिल पाया।
इतने करोड़ में बनी है 'द बंगाल फाइल्स'
विवादों में रही फिल्म द बंगाल फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर अब तक फ्लॉप नजर आ रही है। फिल्म द बंगाल फाइल्स के लिए मेकर्स ने 50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। फिल्म में फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), दर्शन कुमार (Darshan Kumar), सिमरत कौर (Simrat Kaur), अनुपम खेर (Anupam Kher), सास्वता चटर्जी (Saswata Chatterjee), नामाशी चक्रवर्ती (Namashi Chakraborty), पुनीत इस्सर (Puneet Issar) और सौरव दास (Sourav Das) जैसे सितारे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

The Bengal Files Box Office Collection Day 3: कमाल नहीं दिखा पाई 'द बंगाल फाइल्स', तीसरे दिन की इतनी कमाई

'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को बताया 'गुंडा', खान फैमिली के लिए कही ये बात

Filmfare Glamour & Style Awards 2025 Winner List: एक बार फिर दिखा रेखा का जलवा, अनन्या पांडे बनी 'यूथ आइकन'

Bigg Boss 19: बसीर अली की सूझबूझ ने बचाई कंटेस्टेंट्स की जान, टला बड़ा हादसा

Param Sundari Box Office: 50 करोड़ी बन गई सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म, कमाई देख खुश हुए मेकर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited