एंटरटेनमेंट

Jigarthanda DoubleX Box Office Update Day 1: दिवाली पर धमाका नहीं कर पाए Raghava Lawrence, जिगरथंडा डबल एक्स ने हुई फुस्स

Jigarthanda DoubleX Box Office Collection Day 1: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) की नई फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स (Jigarthanda DoubleX ) बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिगरथंडा डबल एक्स से लोगों को बहुत सारी उम्मीदें थीं लेकिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई है। आइए आपको जिगरथंडा डबल एक्स की पहले दिन की कमाई के बारे में बताते हैं...

FollowGoogleNewsIcon

Jigarthanda DoubleX Box Office Day 1: दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्में हमेशा से ही जमकर कारोबार करती रही हैं, जिस कारण निर्मााताओं के बीच दिवाली पर अपनी फिल्में रिलीज करने की होड़ मची रहती है। साउथ कलाकार राघव लॉरेंज (Raghava Lawrence) को भी यही उम्मीद थी कि उनकी नई फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स (Jigarthanda DoubleX ) सिनेमाघरों में जमकर कारोबार करेगी क्योंकि दिवाली के मौके पर दर्शक फिल्में देखने के लिए उत्साहित रहते हैं लेकिन जिगरथंडा डबल एक्स ने बॉक्स ऑफिस पर जैसी शुरुआत की है, उसे देखकर इसके निर्माता उदास हो जाएंगे। फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स दिवाली के मौके पर फुस्स होती दिख रही है। आइए आपको फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स की ओपनिंग के बारे में जानकारी देते हैं...

Jigarthanda DoubleX Box Office Day 1:

Jigarthanda DoubleX ने बॉक्स ऑफिस पर की धीमी शुरुआत

कलाकार राघव लॉरेंस की फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स (Jigarthanda DoubleX Box Office) एक मासी मूवी है, जिस कारण निर्माता और ट्रेड एक्सपर्ट्स इससे धांसू शुरुआत की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ये सिनेमाघरों में पानी मांगती दिखाई दे रही है। फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स ने सिनेमाघरों में पहले दिन केवल 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स जिगरथंडा डबल एक्स की शुरुआत को निराशाजनक बता रहे हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इस फिल्म को दिवाली का भरपूर फायदा मिलेगा।

Jigarthanda DoubleX की कमाई में वीकेंड पर दिखेगी उछाल

कई सारे ट्रेड एक्सपक्ट्स का मानना है कि राघव लॉरेंस की फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स (Jigarthanda DoubleX Box Office Day 1) की कमाई में इस वीकेंड उछाल आ सकती है। एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स तब रिलीज हुई जब लोग दिवाली की तैयारियों में लगे हुए हैं। एक बार दिवाली का सेलीब्रेशन शुरू हो जाएगा तो जिगरथंडा डबल एक्स की कमाई में उछाल नजर आएगी।

End Of Feed