Bhool Chuk Maaf Movie Review: मस्त फैमिली ड्रामा है राजकुमार राव-वामिका गब्बी की मूवी, थिएटर की कुर्सी पकड़ने से पहले पढ़ लें रिव्यू
Bhool Chuk Maaf Movie Review: फिल्म में दिलचस्प कहानी के साथ मजेदार इमोशनल सीन्स, कॉमेडी और इंटरटेन्मेंट का डोज मिलेगा नहीं यह जानने के लिए पहले फिल्म का रिव्यू पढ़ लीजिए। राजकुमार राव-वामिका गब्बी की ये जोड़ी आपका दिल जीतने में कितना कामयाब होगी जानने के लिए फटाफट पढ़ डाले ये रिव्यू।

Bhool Chuk Maaf Movie Review
कास्ट एंड क्रू
Bhool Chuk Maaf Movie Review: राजकुमार राव( Rajkumar Rao) -वामिका गब्बी( Wamiqa Gabbi) की मोस्ट अवेटेड मूवी "भूल चूक माफ" आखिरकार रिलीज हो गई है। बड़ी मुश्किलों को पार करते हुए ये फिल्म थिएटर में हाजिर हो गई है। जैसा कि इसके ट्रेलर को देखने के बाद फैंस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित थे अब उन्हें फिल्म को देखने का मौका मिल गया है। चटपटी कहानी, मजेदार डायलॉग और मस्त स्टारकास्ट से भरी हुई ये फिल्म आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अगर छुट्टियों में या काम से समय निकालकर फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो पहले रिव्यू पढ़ते जाइए।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी बनारस के एक छोटे से परिवार पर बनी है। राजकुमार राव फिल्म में रंजन का किरदार निभा रहे हैं। जो एक छोटे शहर से आता है उसके जीवन में प्यार, उम्मीदें और उलझन भरी हुई है। वहीं फिल्म की नायिका वामिका गब्बी (तितली) है जो रंजन से बहुत प्यार करती है और दोनों जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं। यह कहानी सुनने में जितनी आसान है उतनी आसान यह असल में नहीं है। दोनों का परिवार शादी के लिए तैयार हो जाता है। जिसके बाद कहानी में असली ट्विस्ट आता है। राजकुमार राव की शादी हल्दी से आगे बढ़ ही नहीं पाती है। शादी का दिन घूम-फिरकर हल्दी पर आकर टिक जाता है। इस बीच जो कॉमेडी होती है उसे देखकर हंसी के मारे आपके आँसू निकल जाएंगे। फिल्म में मम्मी-पापा की टेंशन हो या शादी की तैयारियां, सब कुछ बड़े ही सजीव और मज़ेदार अंदाज में दिखाया गया है। कहानी में कोई ज़्यादा ड्रामा नहीं है, बल्कि एक हल्की-फुल्की हंसी और प्यार से भरी पेशकश है।
कैसी है स्टार्स की एक्टिंग
राजकुमार राव ने फिर साबित किया है कि कॉमेडी और इमोशन दोनों में उनकी पकड़ कितनी मजबूत है।रंजन के किरदार में उनकी कॉमिक टाइमिंग और इमोशनल अटेचमेंट लाजवाब है। वामिका गब्बी, जो कि पहली बार कॉमेडी में हैं, तितली के रोल में बिलकुल परफेक्ट लग रही हैं। वहीं संजय मिश्रा का ‘भगवान भाई’ वाला किरदार फिल्म में एक अलग ही रंग भर देता है, मजेदार होने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करता है। इसके अलावा सीमा पाहवा और रघुबीर यादव की अदाकारी हँसी के साथ-साथ गहराई भी लाती है।
फिल्म देखने लायक है या नहीं
फिल्म मजेदार फैमिली ड्रामा है। बिना किसी डबल मीनिंग जोक के और बिना किसी आपत्तिजनक सीन्स के यह एक साफ-सुथरी फिल्म है। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर इसके मजेदार सीन्स तक यह हर इंसान की आम जिंदगी की तरह नजर आती है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजन द्वारा प्रोड्यूस यह फिल्म इस हफ्ते आपको अपने परिवार के साथ यह फिल्म जरूर देखकर आनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited