Heartbeats: Pyaar aur Armaan: रोमांस और कॉमेडी का धमाका है हर्ष बेनीवाल और शिवांगी जोशी की सीरीज, नहीं करेगी बोर

Heartbeats Pyaar aur Armaan
Heartbeats: Pyaar aur Armaan Review in Hindi: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्ष बेनीवाल और टीवी की मशहूर ऐक्ट्रेस शिवांगी जोशी के साथ वेब सीरीज "हार्टबीट्स : प्यार और अरमान" एमएक्स प्लेयर पर 29 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है। शिवांगी और हर्ष के साथ ही इस सीरीज की बाकी स्टारकास्ट भी काफी टैलेंटेड है। आज के रिव्यू में जानते हैं कैसी है यह वेब सीरीज ।
कहानी
इस सीरीज की कहानी अक्षत और सांझ के इर्द गिर्द घूमती है। अक्षत(हर्ष बेनीवाल) एक मिडल क्लास फॅमिली से आने वाला एक सीधा सादा लड़का है जिसकी नर्स माँ ने उसको सर्जन बनाने के लिए बैंक से 20 लाख का लोन ले रखा है, जिसके बोझ तले दबा हुआ अक्षत जल्दी से जल्दी अपनी माँ का यह बोझ हल्का करना चाहता है। जबकि साँझ(शिवांगी जोशी) एक संभ्रांत परिवार से आने वाली बड़े शहर की मॉडर्न और कॉन्फिडेंट लड़की है जिसके माता पिता भी रसूखदार डॉक्टर हैं।
अक्षत और शिवांगी को केंद्र में रखकर कहीं गई इस कहानी की शुरुआत होती है एक जेल के सीन से जिसमें अक्षत(हर्ष बेनीवाल) द्वारा कहे गए एक डायलॉग "ये जो जिंदगी है ना, एक ऑपरेशन थिएटर की तरह है जिसमें जितना मर्जी प्रोसीजर यूज कर लो, अगर एक बार दरवाजे पर लाल बत्ती जल गई ना फिर कोई गारंटी नहीं है" ने इस सीरीज का टोन सेट कर दिया है। इस सीरीज में बॉलीवुड की तरह ही मेडिकल क्षेत्र में भी नेपोकिड के कॉन्सेप्ट को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया हैं। इस कसी हुई और बेहद खूबसूरत कहानी में अक्षत और सांझ के बीच रोज रोज होने वाली नोक झोंक कब एक रोमांटिक लव स्टोरी में बदल जाती है। जो देखना काफी दिलचस्प लगता है।
एक्टिंग
हर्ष बेनीवाल ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डायलॉग डेलीवेरी से काफी इम्प्रेस किया है। शिवांगी जोशी ने भी सांझ के किरदार में उम्दा प्रदर्शन किया है। निशांत मलकानी एक स्ट्रिक्ट सीनियर डॉक्टर के किरदार में भरपूर जंच रहे है। तो वहीं एक हरियाणवी जाट की भूमिका में युवराज दुआ ने सीरीज में अपनी कॉमिक टाइमिंग से प्रचुर मात्रा में दर्शकों को लाफ्टर की खुराक देने में सफल रहे है। अनमोल कजानी और तसनीम खान ने पुलकित और रुचि की भूमिका में क्यूट कपल का किरदार इतनी सहजता से निभाया है कि इन दोनों को देखकर चेहरे पर सहज ही मुस्कान आ जाती है। सीरीज की बाकी स्टारकास्ट भी तारीफ योग्य है।
डायरेक्शन
इस सीरीज का डायरेक्शन विक्रम राय ने किया है। उन्होंन सभी कलाकारों से उनका बेस्ट निकलवाने की पूरी कोशिश की है। पूरी सीरीज में हर सीन में एक परफेक्शन नजर आता है। इस सीरीज को देखने के बाद उनकी काफी तारीफ की जा रही है।
देखें या नहीं?
रस्क मीडिया के बैनर तले बनी इस वेब सीरीज को नीरज ढींगरा ने प्रोड्यूस किया है। यह सीरीज रोमांस और कॉमेडी का एक काफी बेहतरीन संगम हैं। अगर आप भी टाइम पास करने के लिए कोई कंटेंट देखने के बारे में सोच रहे हैं। तो यह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited