Kankhajura Review: रोशन मैथ्यू-मोहित रैना की एक्टिंग जीत लेगी दिल, सस्पेंस घूमा देगा दिमाग
Kankhajura Full Review: कनखजूरा (Kankhajura) एक डार्क थ्रिलर सीरीज है जो परिवार, रिश्तों और इंसानी व्यवहार की गहराइयों को बखूबी दिखाती है। सीरीज की कहानी इतनी पेचीदा और रोमांचक है कि आप शुरू से आखिरी सीन तक स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाएंगे। अगर आप भी इस सीरीज को देखने की तैयारी कर रहे हैं तो ये रिव्यू एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।

Kankhajura Full Review
Kankhajura Full Review: सोनी लिव की वेब सीरीज कनखजूरा (Kankhajura) लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गई है। वेब सीरीज कनखजूरा आपके दिमाग को खुरेदने वाली एक सायकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो इजरायली सीरीज मैगपाई (Magpie) का हिंदी रीमेक है। ये सीरीज गोवा की खूबसूरत लेकिन रहस्यमयी पृष्ठभूमि में सेट ये शो दो भाइयों की कहानी है, जो परिवार, विश्वासघात, और छुपे राजों के इर्द-गिर्द घूमती है। अगर आप भी इस सीरीज को देखने की तैयारी में है तो ये रिव्यू आपको एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए। इस रिव्यू को पढ़ने के बाद आपको ये फैसला करने में आसानी होगी की ये सीरीज देखे या नहीं।
कैसी है सीरीज का कहानी
वेब सीरीज कनखजूरा की कहानी शुरू होती है आशु से जिसका किरदार रोशन मैथ्यू (Roshan Mathew) ने निभाया है। आशु 14 साल जेल में काटने के बाद गोवा में अपने बड़े भाई मैक्स जिसका रोल मोहित रैना (Mohit Raina) प्ले किया है के पास लौटता है। मैक्स अब एक बड़ा बिजनेसमैन है जिसके पास परिवार और दौलत दोनों होती है। लेकिन जैसे ही आशु अपनी पुरानी जिंदगी में वापस आने की कोशिश करता है, परिवार के छुपे राज और पुराने जख्म सामने आने लगते हैं। अशु का रोल काफी जटिल है ये आपको हर पल हैरान करने वाला है। डायरेक्टर ने कहानी को इस तरह बुना है कि हर मोड़ पर कुछ नया और चौंकाने वाला सामने आता है। इस सीरीज में कुल 8 एपिसोड है।
सीरीज में क्या अच्छा है
सीरीज में काफी कुछ अच्छा देखने को मिलने वाला है रोशन मैथ्यू और मोहित रैना की एक्टिंग का आपको काफी पसंद आने वाली है। सारा जेन डायस (Sarah Jane Dias) और तृनेत्रा हलधर (Trinetra Haldar) सपोर्टिंग रोल्स में ठीक हैं, लेकिन निनाद कामत (Ninad Kamat) के कुछ सीन देख आप भी ताली बजाने वाले हैं। सेट डिजाइन और लोकेशन्स भी कहानी को रियल फील देते हैं। सीरीज में मौजूद डायलॉग्स भी आपका ध्यान अपनी तरफ खींचने वाले हैं।
सीरीज में क्या कमी रह गई
रोशन मैथ्यू और मोहित रैना की वेब सीरीज कनखजूरा में काफी सारी अच्छी बाते हैं लेकिन मेकर्स ने कुछ कमी भी छोड़ दी है। सस्पेंस थ्रिलर सीरीज होने के बाद कुछ ट्विस्ट्स प्रेडिक्टेबल हैं और सीरीज का अंत थोड़ा जल्दबाजी में खत्म होता लगता है।
फाइनल वर्डिक्ट
अगर आप ऐसी सीरीज के शौकीन हैं जो आपको सीट से बांधे रखें और दिमाग को झकझोर दें तो 'कांखजूरा' आपके लिए एकदम परफेक्ट है। ये सीरीज न सिर्फ आपको एंटरटेन करेगी बल्कि इंसानी स्वभाव के कई अनछुए पहलुओं पर सोचने को भी मजबूर करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited