So Long Valley Review: मनाली की वादियों की शानदार राइड और रातों-रात गायब होती लड़की, दिलचस्प है फिल्म की कहानी
So Long Valley Review: ‘सो लॉन्ग वैली’ एक दमदार क्राइम थ्रिलर है, जिसमें आकांक्षा पुरी और विक्रम कोचर की शानदार अदाकारी देखने को मिलेगी । निर्देशक मान सिंह की रियलस्टिक कहानी, टाइट स्क्रीनप्ले और इमोशनल अपील फिल्म को खास बनाते हैं। यह फिल्म मनोरंजन के साथ सोचने पर मजबूर करती है। यहाँ पढ़ें मूवी का रिव्यू

Image Credit: imdb
कास्ट एंड क्रू
So Long Valley Review: फिल्म डायरेक्टर मान सिंह खूबसूरत वादियों से निकालकर लाए हैं एक क्राइम-थ्रिलर ड्रामा। जिसमें आपको हर मोड पर सस्पेंस दिखाई देगा। फिल्म की कहानी मजेदार है जो आपको एक जगह टिकने पर मजबूर कर देगी। विक्रम कोचर, त्रिधा चौधरी और आकांक्षा पूरी की ये मूवी रिलीज हो गई है। अगर आप भी इस हफ्ते कुछ नया देखना का मन बना रहे हैं और लव स्टोरी से बोर होकर क्राइम पर नजरें गड़ाना चाहते हैं तो इस फिल्म का रिव्यू जरूर पढ़ लें। यहाँ आपको पता चलेगा फिल्म में क्या देखने लायक है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी शुरुआत होती है एक लड़की से जो कैब में बैठकर जा रही है। मनाली की वादियों का ये सीन है अचानक से आकांक्षा पूरी गायब हो जाती है जिसकी खबर उसकी बहन को लगती है। उसकी बहन एक पुलिस ऑफिसर है जिसका किरदार त्रिधा चौधरी ने किया है। अब शुरू होता है लड़की को ढूँढने का मिशन, ये मिशन एक कैब ड्राइवर के पास लेकर जाता है जिसका किरदार विक्रम कोचर ने किया है। दर्शकों को लगता है कि कैब ड्राइवर ने ही उसे गायब किया है लेकिन गुत्थी यहाँ नहीं सुलझती। आगे की कहानी आपको ऐसे मोड पर ले जाएगी जिसे देखकर आपकी आंखें खुल जाएगी।
कैसी है किरदारों की एक्टिंग
आकांक्षा पुरी और विक्रम कोचर की एक्टिंग इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। विक्रम कोचर ने "साइको कुलदीप" के रोल में ऐसा काम किया है कि वो डराते भी हैं और यकीन भी दिलाते हैं। वहीं आकांक्षा पुरी ने "रिया" के रोल में पहले एक बेबस लड़की और फिर मजबूत महिला के रूप में कमाल की ऐक्टिंग की है। त्रिधा चौधरी का रोल छोटा था, लेकिन वो इंस्पेक्टर सुमन नेगी के रूप में असर छोड़ती हैं। इंस्पेक्टर देव के रोल में मान सिंह भी ध्यान खींचते हैं।
फिल्म का निर्देशन
फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मान सिंह( Maan Singh) ने शानदार काम किया है। उन्होंने फिल्म को बहुत रियल और दिलचस्प अंदाज़ में पेश किया है, जिससे दर्शक शुरुआत से लेकर अंत तक जुड़े रहते हैं। फिल्म की कहानी एकदम टाइट है और कहीं भी बोर नहीं करती। मोहसिन खान ने बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर अच्छा साथ दिया है। फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स खुद मान सिंह ने लिखे हैं, जिससे उनकी क्रिएटिव सोच दिखती है। एल.के. लक्ष्मीकांत का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म को और ज़्यादा असरदार बनाते हैं।
कुल मिलाकर
'सो लॉन्ग वैली' एक जबरदस्त क्राइम थ्रिलर फिल्म है। ये फिल्म न सिर्फ एंटरटेन करती है बल्कि आपको सोचने पर भी मजबूर करती है। ये उन फिल्मों में से है जो देखने के बाद भी आपके दिमाग में बनी रहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited