Rangeen Review: इस बार चूक गए विनीत कुमार, नहीं जीत पाए दिल

Rangeen Review: सिनेमाघर से लेकर ओटीटी तक हर जगह बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह छाए हुए हैं। आज यानी 25 जुलाई को उनकी वेब सीरीज रंगीन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में विनीत कुमार सिंह ने कुछ नया करने की कोशिश की है। अगर आप इस सीरीज को देखने का प्लान कर रहे है तो हमारे इस रिव्यू को जरूर पढ़े।

क्रिटिक्स रेटिंग

2
vineet singh rangeen

source image-google

Rangeen Review: बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह अपनी धांसू एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इस साल फिल्म छावा रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने गर्दा उड़ा दिया था। विनीत और विक्की कौशल की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। ये सबका पता है कि विनीत कुमार सिंह एक वर्सटाइल एक्टर हैं। वो हर फिल्म में कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। इस बीच विनीत कुमार सिंह की सीरीज रंगीन आज प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज को लेकर काफी चर्चा हुई, क्योंकि इसमें विनीत का रोल काफी दिलचस्प है। हालांकि अब लोग निराश हो गए हैं। खैर, अगर आप इस सीरीज को देखने का सोच रहे हैं तो हमारे इस रिव्यू को जरूर पढ़ लें।

क्या है रंगीन की कहानी

रंगीन एक ब्लैक कॉमेडी सीरीज है, जिसमें विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे और तारुक रैना लीड रोल में हैं। सीरीज की कहानी एक पत्रकार आदर्श जौहरी (विनीत) के ईद गिर्द घूमती है। आदर्श अपनी पत्नी नैना (राजश्री) को मेल एस्कॉर्ट सन्नी (तारुक) के साथ देखने के बाद जिगोलो बन जाता है। यह बदले की कहानी नहीं, बल्कि आत्म-खोज की यात्रा है। अब आगे इस सीरीज में क्या होगा ये तो आपको देखने के बाद ही पता चलेगा। वैसे तो इस सीरीज में काफी नयापन देखने को मिलता है लेकिन धीमी गति के कारण कुछ एपिसोड बोरिंग लगते हैं। अगर सीरीज को 5-6 एपिसोड तक रखा जाता है तो और ये और भी बेहतर हो सकता था।

कहां रह गई कमी

वेब सीरीज रंगीन का निर्देशन अमरदीप गल्सिन और आमिर रिजवी ने किया है, हालांकि वो जो दिखाना चाहते थे वो दिखा नहीं पाए। सीरीज रंगीन की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले में जुनून की कमी है। इस सीरीज की शुरुआत तो जोरदार होती है, लेकिन चौथे एपिसोड से ये आपको निराश करना शुरू कर देता है। सबसे दिक्कत वाली बात तो ये है कि इस सीरीज का अंत काफी कन्फ्यूजिंग है।

विनीत कुमार सिंह का परफॉर्मेंस

विनीत कुमार सिंह ने रंगीन में अच्छा काम हुआ है। विनीत कुमार सिंह ने आदर्श जौहरी के किरदार को बहुत अच्छे से निभाया है। वहीं राजश्री देशपांडे नैना के रूप में बेहतर लगीं है। उनका स्क्रीन टाइम कम है, लेकिन उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया और उनकी सादगी भरी अदाकारी सीरीज को देखने लायक बनाती है।

फाइनल वर्डिक्ट

बताते चलें कि विनीत की 'रंगीन' बहुत शानदार नहीं है। मेकर्स ने इस सीरीज को जबरदस्ती खींचने कोशिश की है। इस वेब सीरीज में कई कमियां हैं। हालांकि अगर आपको विनीत अच्छे लगते है तो आप एक बार इस सीरीज को देख सकते है। लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि ये आपको अच्छी लगेगी ही..
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

The Bengal Files Review नाक की सीध में लड़खड़ाते-लड़खड़ाते चलती पॉलिटिकल ड्रामा

Anupam Kher,Pallavi Joshi,Mithun Chakraborty,Simrat Kaur,Namashi Chakraborty,Saurav Das,Puneet Issar,Darshan Kumar,Mohan Kapur,Bibyendu Bhattacharya,Rajesh Khera

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Political

Sep 5, 2025

2 hr 20 mins

धीमी रफ्तार लेकिन गहरी पकड़  क्यों देखने लायक है iमनोज बाजपेयी की इंस्पेक्टर जेंडे i

manoj bajpayee,jim sarab

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Jul 2, 2021

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited